Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन का क्विज गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 15 दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन जाकिर खान और यूट्यूबर खान सर सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर आए थे. एपिसोड के दौरान दोनों ने होस्ट बिग बी के साथा काफी मस्ती की. साथ ही उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में भी बातचीत की. पटना वाले खान सर एपिसोड में बताया कि वो टीचर नहीं बनना चाहते थे. वो फौज में जाना चाहते थे, हालांकि किस्मत में उनके कुछ और लिखा था. बता दें कि केबीसी में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में अबतक विक्की कौशल, मानुषी छिल्लर, अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर, आर बाल्की जैसी बड़ी हस्तियां आ चुकी है. वहीं, इस सीजन हाल ही में उत्तर प्रदेश के रहने वाले जसनील कुमार ने 1 करोड़ रुपए जीते थे. बिग बी द्वारा शो में 1 करोड़ रुपये जीतने की पुष्टि के बाद जसनील रो पड़े थे.
टीचर नहीं बनना चाहते थे खान सर
कौन बनेगा करोड़पति 15 में अमिताभ बच्चन ने खान सर से शिक्षण में उनकी यात्रा के बारे में पूछा. खान सर ने बताया कि वह सेना में शामिल होना चाहते थे और उन्होंने एनडीए के लिए भी आवेदन किया था. हालांकि लेकिन मेडिकल आधार पर उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था क्योंकि उनका हाथ टेढ़ा था. उन्होंने खुलासा किया कि उनके दोस्त अक्सर उनसे कहते थे कि जब वह उन्हें पढ़ाते हैं तो वे इसे अच्छी तरह समझते हैं. खान सर ने कहा, फाइनेंसियल स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी और जिस जगह पर मैं रहता था, मैंने मकान मालिकों से अनुरोध किया कि वे किराए के बदले मुझे अपने बच्चों को पढ़ाने दें. फिर मुझे एक कोचिंग सेंटर में नौकरी का ऑफर मिला और वहां केवल 7-8 छात्र थे लेकिन अगले से अगले दिन से, संस्थान में 50, 100, 500 छात्र बढ़ने लगे. मुझे याद नहीं है कि मैं 60 लाख छात्रों तक कैसे पहुंचने में कामयाब रहा.
केबीसी 15 में खान सर
कौन बनेगा करोड़पति 15 में जाकिर खान और खान सर ने 12.50 लाख रुपये जीता. 12.50 लाख रुपये का सवाल था, इनमें से किस साम्राज्य का राजा तेलुगु पुस्तक रायवाचकमू का विषय है? ऑप्शन थे- ए) विजयनगर साम्राज्य, बी) बहमनी सल्तनत, सी) पंड्या और डी) राष्ट्रकूट. सवाल सुनने के बाद खान सर और जाकिर जवाब पर बहस करने लगे. जाकिर ने खान सर से लाइफलाइन लेने के लिए कहा. हालांकि खान सर श्योर थे कि इसका जवाब विजयनगर साम्राज्य होगा. जाकिर ने उन्हें लाइफलाइन पर जोर दिया, लेकिन खान सर ने कहा कि वो अपने आसंर को लेकर श्योर है. अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि यह सही उत्तर था. इसके बाद टाइम खत्म हो गया था और आगे दोनों नहीं खेल पाए.
खान सर के फैन बने अमिताभ बच्चन
वहीं, कौन बनेगा करोड़पति 15 का एक प्रोमो सामने आया था, जिसमें खान सर कौन बनेगा करोड़पति 15 में फिजिक्स की क्लास लेते नजर आए थे. खान सर, जाकिर खान से कहते हैं, ‘ये सख्त हैं तो ये न्यूट्रॉन हो गए हैं. ना इन्हें प्लस से मतलब है और ना ही माइनस से. और हम हो गए प्रोट्रॉन. दोनों एक साथ रहते हैं न्यूक्लियस में. अपनी ओर इशारा करते हुए वो कहते है कि हम प्रोटोन है. आगे खान सर, बिग की ओर इशार करते हुए कहते है कि, उतना ही आप यानी बिग बी माइनस हैं. आप इलेक्ट्रॉन हैं. अब हम चाहेंगे हम आपको खींचे और आप हमें खीचेंगे और दोनों दम लगाएंगे तो दोनों गोल-गोल घूमने लगेंगे. उनका ये अंदाज देखकर बिग बी कहते हैं, ‘जिंदगी भर नहीं भूलूंगा, जो अभी आपने सिखाया है.’
खान सर ने विशेष रूप से छात्रों और सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है. वह प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल खान जीएस रिसर्च सेंटर के मालिक हैं, जिसके पास लगभग 21.3 मिलियन फॉलोअर्स है. खान सर ने अप्रैल 2019 में ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ यूट्यूब चैनल लॉन्च किया, जिसने उन्हें पूरे भारत में स्टारडम हासिल करने में मदद की है. उनका प्रभाव ना केवल पटना में बल्कि पूरे बिहार में देखा जाता है, जहां उन्हें एक उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में अत्यधिक मान्यता और सम्मान दिया जाता है. खान सर कपिल शर्मा शो में भी आ चुके है.