भारतीय महिला हॉकी टीम ने खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर के खिलाड़ियों को अपने सामने टिकने नहीं दिया. भारतीय महिला टीम ने सिंगापुर को खाता खोलने तक का मौका भी नहीं दिया. भारतीय युवा स्ट्राइकर संगीता कुमारी ने शानदार हैट्रिक गोल दागे. भारतीय महिला हॉकी टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम का स्कोर 13 तक पहुंचाया. भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियाई खेलों में पूल ए के अपने पहले मैच में सिंगापुर को 13 . 0 से हराया .भारतीय टीम ने पहले दो क्वार्टर में आठ और आखिरी दो क्वार्टर में पांच गोल किये.विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज भारत का सामना पूल ए के मैच में 34वीं रैंकिंग वाली टीम से था.
तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय टीम के लिये संगीता (23वां, 53वां, 47वां मिनट) ने तीन गोल किये जबकि नवनीत कौर ने 14वें मिनट में लगातार दो गोल दागे. दीपिका (11वां), सुशीला चानू (आठवां), उदिता (छठा), नेहा (19वां), दीप ग्रेस इक्का (17वां), सलीमा टेटे (35वां), वंदना कटारिया (56वां) और मोनिका (52वां) ने गोल दागे.सिंगापुर की टीम भारतीय गोल पर हमले भी नहीं बोल सकी. सिंगापुर की टीम ने भारत के सामने घुटने टेक दिया.
अपने पहले मुकाबले में सिंगापुर की टीम को बुरी तरह से हराने के बाद भारतीय टीम अब 29 सितंबर को मलेशिया से भिड़ेगी. भारत, सिंगापुर की तरह मलेशिया पर भी अपना शिकंजा कसने का प्रयास करेगी. आज के जीत के बाद भारत का मनोबल पूरी तरह से बढ़ गया होगा.
कप्तान सविता पूनिया ने मैच के बाद कहा ,‘‘ यह शानदार प्रदर्शन था और हम इससे खुश हैं . युवा खिलाड़ियों ने सीनियर्स के साथ शानदार तालमेल दिखाया जिससे हमारा काम आसान हो गया .’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम मैच दर मैच रणनीति बना रहे हैं . अब हमारा फोकस मलेशिया पर है . हमारे पास एक दिन का समय है जिसमें हम मलेशिया के खेल को देखकर उसके खिलाफ तैयारी करेंगे . हमारे पूल में कोरिया भी है और वह बहुत अच्छी टीम है . हम पूल में शीर्ष पर रहने की कोशिश करेंगे .’’
With a massive win in the opening encounter today, girls are all geared for the challenge 💪 @Navneet Kaur talks about today's match and team's approach for the challenges ahead.
Catch the next match (Men's):
📅 28th Sept JPN VS IND 6:15 PM IST
📍Hangzhou, China.
📺… pic.twitter.com/5rHOoUkY4L— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 27, 2023
भारत को पहले हाफ में कई पेनल्टी कॉर्नर मिले जिनमें से पांच पर गोल हुए . भारत ने छठे मिनट में उदिता के गोल पर बढत बना ली. इसके दो मिनट बाद सुशीला ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया. दीपिका ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके बढत तिगुनी कर दी. नवनीत ने 14वें मिनट के भीतर लगातार दो गोल किये जिनमें से पहला गोल पेनल्टी पर था.दीप ग्रेस ने अगला गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किया जिसके बाद संगीता ने एक जबर्दस्त फील्ड गोल दागा. नेहा ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को 8-0 की बढत दिलाई. दूसरे हाफ में भी यही सिलसिला जारी रहा. सिंगापुर के खिलाड़ियों ने भारतीयों पर नकेल कसने की कोशिश जरूर की लेकिन भारत ने पांच गोल दागे.
Hamari dhakad ladkiyan hain taiyaar 19th Asian Games Hangzhou 2022 ke liye 💪🏑
Girls are prepped for their first encounter against SGP 🇸🇬
📆 27th Sept 10:15 AM IST
📍Hangzhou, China.
📺 Streaming on Sony LIV and Sony Sports Network.#HockeyIndia #IndiaKaGame #AsianGames… pic.twitter.com/xaMAuvcQAK— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 26, 2023