23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजरत मुहम्मद के जन्मदिन का जश्न आज, रांची के इन इलाकों से निकाला जायेगा जुलूस

रांची से निकलनेवाले सभी जुलूस सुबह 11 बजे कर्बला चौक पहुंचेगे. यहां से सभी जुलूस एक साथ मेन रोड होते हुए एकरा मस्जिद चौक और अपराह्नन तीन बजे तक उर्स मैदान डोरंडा पहुंचेंगे. यहां उलेमाओं और सर्वधर्म के प्रमुख प्रतिनिधियों का संबोधन होगा. सामूहिक दुआ के बाद जुलूस का समापन हो जायेगा.

आज रबी उल-अव्वल है. हजरत मुहम्मद (स.अ.) का जन्मदिन. उनके आगमन की खुशी में राजधानी के विभिन्न इलाकों से सुबह नौ बजे जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जायेगा. यह जुलूस एदारा-ए-शरीया और सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमेटी के तत्वावधान में निकाली जायेगा. इसकी सभी तैयारी पूरी हो गयी है. एदारा-ए-शरीया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, कमेटी अध्यक्ष मौलाना डाॅ ताजुद्दीन रिजवी, महासचिव अकीलुर्रहमान व प्रवक्ता इसलाम ने कहा कि जुलूस को लोगों में खासा उत्साह है. मौलाना रिजवी ने कहा कि जुलूस का संदेश अमन, शांति और भाईचारे को मजबूती देना. साथ ही मानवता के प्रति खुद को समर्पित करना.

जुलूस के स्वागत के लिए जगह-जगह शिविर

जाफरिया मस्जिद कमिटी सहित विभिन्न तंजीम एदारों द्वारा चर्च रोड, मेन रोड, हिंदपीढ़ी, आजाद बस्ती, मौलाना आजाद काॅलोनी कांटाटोली और डोरंडा में जुलूस के स्वागत के लिए शिविर लगाये गये हैं. कमेटी के महासचिव अकिलुर्रहमान व प्रवक्ता इस्लाम ने बताया कि जुलूस-ए- मोहम्मदी में विभिन्न धर्मों के लोग भी शामिल होंगे.

11 बजे कर्बला चौक पहुंचेगा जुलूस

रांची से निकलनेवाले सभी जुलूस सुबह 11 बजे कर्बला चौक पहुंचेगे. यहां से सभी जुलूस एक साथ मेन रोड होते हुए एकरा मस्जिद चौक और अपराह्नन तीन बजे तक उर्स मैदान डोरंडा पहुंचेंगे. यहां उलेमाओं और सर्वधर्म के प्रमुख प्रतिनिधियों का संबोधन होगा. सामूहिक दुआ के बाद जुलूस का समापन हो जायेगा.

लोगों से की गयी है अपील

जुलूस में शामिल होगों से समय की पाबंदी और साफ-सफाई पर ध्यान देने की अपील की गयी है. साथ ही कतारबद्ध और अनुशासित रूप से एक-दूसरे के पीछे चलने की अपील की गयी है. डीजे और अधिक आवाजवाले बाजा का प्रयोग न करें. साथ ही एक-दूसरे की भावनाओं का विशेष ख्याल रखने को कहा गया है.

हर जगह झंडे और लाइटिंग

मुस्लिम बहुल इलाकों को सजा-संवार लिया गया है. जगह-जगह इस्लामी झंडे लगाये गये हैं. वहीं मस्जिदों और आस-पास के इलाकों में आकर्षक लाइटिंग की गयी है. तोरणद्वार भी बनाये गये हैं.

पांच से नौ अक्टूबर तक उर्स

पांच अक्टूबर से उर्स शुरू हो रहा है, जो नौ अक्टूबर तक चलेगा. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. पंडाल का निर्माण शुरू है. आठ और नौ अक्तूबर को कव्वाली मुकाबला होगा. यह मुकाबला हाजी छोटे मजीद शोला और अजीम नाजा के बीच होगा.

हजरत मुहम्मद पर ईमान रखना आवश्यक

इस्लाम धर्म के मानने वाले एक अल्लाह और उसके भेजे आखिरी पैगंबर और नबी हजरत मुहम्मद (स.अ़) पर अपना मुकम्मल ईमान रखते हैं. यदि कोई मुसलमान एक अल्लाह को माने और हजरत मुहम्मद (स.अ़) पर ईमान न रखे, तो वह मुसलमान कहला ही नहीं सकता. मुसलमान कहलाने के लिए यह परम आवश्यक है कि वह हजरत मुहम्मद (स.अ़) को अल्लाह का आखिरी पैगंबर और नबी माने और उन पर ईमान रखे. हर व्यक्ति मुसलमान उस समय कहलाता है जब वह पहला कलमा तैयब “ला इलाहा इल्लल लाह मुहम्मदर रसूलुल्लाह” (अल्लाह के सिवा कोई माबूद (ईश्वर) नहीं, मुहम्मद अल्लाह के रसूल हैं) न पढ़ ले. यहीं से हर मुसलमान का ईमान शुरू होता है और अपनी पूरी जिंदगी अल्लाह और उसके रसूल हजरत मुहम्मद (स.अ़) के बताये रस्ते पर चलने के लिए बाध्य है, जहां कोई भटकाव हरगिज संभव नहीं है.

अल्लाह पाक अपनी आखिरी आसमानी किताब कुरआन में स्पष्ट रूप से कहता है कि यदि आखिरी नबी और रसूल को पैदा करना मकसूद न होता तो कायनात (ब्रह्मांड) को बनाता ही नहीं. उसकी इस बात से स्पष्ट होता है कि वह अपनेे आखिरी नबी और रसूल से बेपनाह मुहब्बत करता है और उन्हें अपना हबीब कहता है. अल्लाह पाक ने जब देखा कि संंसार में अत्यधिक बुराइयां बढ़ गयी हैं और एक इंसान दूसरे इंसान का दुश्मन हो गया है, तो उसने अपने आखिरी नबी और रसूल को जमीन पर उतारा यानी पैदा फरमाया. इसी कारण अल्लाह ने हजरत मुहम्मद (स.अ़) को इस्लाम धर्म का प्रवर्तक और संस्थापक बनाया.

Also Read: राजधानी रांची के सर्जना चौक से राजेंद्र चौक तक 10 बजे से वाहनों की नो एंट्री, पुलिसकर्मी तैनात

इन मार्गों से निकलेंगे जुलूस

  • लोअर बाजार क्षेत्र : कांटाटोली के जुलूस मस्जिद गली से नया टोली, मिल्लत कालोनी होकर पथलकुदवा चौक तक पहुंचेंगे़ वहीं चंदवे, भीठा, बरियातू, मोरहाबादी, एदलहातू, लालपुर और थड़पखना के जुलूस संत अन्ना स्कूल गली से होकर पुरुलिया रोड होते हुए पथलकुदवा चौक के जुलूस में शामिल होकर कर्बला चौक तक जायेंगे.

  • हिंदपीढ़ी/ मेन रोड : हिंदपीढ़ी के सभी जुलूस ग्वाला टोली से तिवारी स्ट्रीट, मेन रोड, डॉ फतेउल्लाह रोड होते हुए विक्रांत चौक पर कर्बला चौक की तरफ से आनेवाले जुलूस के साथ चर्च रोड, टैक्सी स्टैंड, डेली मार्केट होते हुए एकरा मस्जिद चौक पहुंचेंगे.

  • हरमू क्षेत्र : गाड़ीखाना, पहाड़ी टोला, पुरानी रांची के जुलूस जेजे रोड, अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए एकरा मस्जिद चौक पर सभी जुलूस में शामिल हो जायेंगे.

  • कडरू : इस क्षेत्र के जुलूस रेडिसन ब्लू वाली गली से मेन रोड, सुजाता चौक, सैनिक मार्केट होते हुए एकरा मस्जिद चौक के जुलूस में शामिल होंगे़ ये जुलूस सुजाता चौक, राजेंद्र चौक, डोरंडा यूनुस चौक, उर्दू लाइब्रेरी डोरंडा, जैन मंदिर गली से इंजीनियरिंग भवन, नेपाल हाउस रोड होते हुए रिसालदार बाबा उर्स मैदान पहुंचकर आम सभा में तब्दील हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें