बिहार के समस्तीपुर में मुर्गी दाना कारोबारी दिलीप साह के यहां छापेमारी कर रही आयकर विभाग की टीम को एक पिस्टल, दस राउंड गोली एवं पिस्टल का एक लाइसेंस भी मिला है. आयकर विभाग की टीम उस हथियार एवं लाइसेंस की जांच करवा रही है. स्थानीय पुलिस को लाइसेंस का वेरिफिकेशन करने के लिए कहा गया है. बताया जा रहा है कि मुर्गी दाना कारोबारी के घर से मिले हथियार का लाइसेंस नागालैंड से निर्गत है. आशंका जतायी जा रही है कि यह आर्म्स लाइसेंस भी अवैध ही है.
Also Read: Pitru Paksha 2023: गया में आज होगा पितृपक्ष मेले का शुभारंभ, 29 को आयेंगे उपराष्ट्रपति…
जिस वजह से इसका कभी समस्तीपुर में सत्यापन भी नहीं कराया गया. यहां बता दें कि मुर्गी दाना कारोबारी के कई ठिकानों पर बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी आयकर विभाग की रेड जारी रही. हालांकि कारोबारी के समस्तीपुर मुसापुर स्थित किराये के मकान में टीम ने अपनी कार्रवाई पूर्ण कर ली है. बुधवार को दोपहर टीम के सदस्य कारोबारी के दूसरे ठिकाने पर निकल गए. इस कार्रवाई को लेकर तीसरे दिन भी विभागीय अधिकारियों ने चुप्पी साध कर रखी. उन्होंने मीडिया से बस इतना बताया कि अभी रेड जारी है. छापेमारी खत्म होने के बाद ही मीडिया को जानकारी दी जायेगी.
Also Read: पितृपक्ष मेला 2023ः विष्णुपद प्रांगण में पंडाल सज-धज कर तैयार, तीर्थयात्रियों का पहुंचने लगा जत्था
सूत्रों की मानें तो इस छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स की टीम ने कारोबारी के कई ठिकानों से करीब आधा किलो से अधिक वजन के गोल्ड के गहने, नकदी, कई जमीनों के दस्तावेज आदि बरामद किए हैं. इस रेड में विभाग की बिहार-झाड़खंड की टीम संयुक्त रूप से शामिल है. टीम में पटना, दरभंगा, समस्तीपुर के दर्जन भर से अधिक अधिकारी एवं सुरक्षा के लिए काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. सोमवार को मुर्गी दाना कारोबारी कोठिया निवासी अनुपम प्रकाश उर्फ दिलीप साह के कोठिया, समस्तीपुर, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, गुवाहाटी एवं कोलकाता के ठिकानों एवं उससे जुड़े कुछ व्यवसायियों के संस्थानों पर इनकम टैक्स की टीम ने एक साथ छापेमारी शुरू की थी.
Also Read: Bihar Weather update: हथिया नक्षत्र में फिर से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
इस दौरान एक टीम समस्तीपुर में बंगरा थाना क्षेत्र के कोठिया स्थित डीके लेयर फार्म के कार्यालय एवं मुर्गा फार्म एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसापुर में एक अधिवक्ता के मकान में स्थित किराये के फ्लैट, वैशाली एवं दरभंगा में एक साथ छापेमारी शुरू की. मुसापुर स्थित किराये के मकान पर टीम कुछ विलंब से पहुंची. जहां बाद में कारोबारी को बुलाया गया. छापेमारी के दौरान घर, कार्यालय एवं किराये के मकान की पूरी तरह से नाकेबंदी कर दी गयी थी. छापेमारी के दौरान मिले सभी प्रकार के कागजात, मोबाइल, लैपटॉप, गहने जेवरात, कैश आदि टीम जब्त कर अपने साथ ले गयी है. सिर्फ बरामद हथियार, गोली एवं लाइसेंस को जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सौंपा गया है.
इससे पहले बिहार के दरभंगा में सोमवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने दरभंगा स्थित अशोक कैटल फीड्स एंड दिव्य दृष्टि पोल्ट्री केंद्र पर छापेमारी की है. यह छापेमारी पटना आयकर विभाग की टीम की ओर से दरभंगा, समस्तीपुर , पुणे ,गुवाहाटी और कोलकाता में चल रही है. छापेमारी एक ही परिवार के तीनों भाइयों की कंपनी पर की गई है. ये तीनों अशोक मंसारिया ,आनंद मंसारिया ,राज कुमार मंसारिया हैं. आयकर विभाग ने इनके आटा मिल, पोल्ट्री व्यवसाय समूह और पशु आहार के निर्माण और बिक्री केंद्रों पर छापेमारी की है. इनका दरभंगा के इंडस्ट्रियल एरिया में अशोका कैटल एंड पोल्ट्री फीड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी है.
पटना से आयकर विभाग की एक टीम सोमवार को पहुंचते ही टीम ने दोनार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में जांच प्रारंभ कर दी. टीम ने व्यवसायी के घर पर जाकर भी जांच की. फार्म के लेन-देन के दस्तावेज, व्यवसाय का पूरा ब्योरा समेत कई प्रमुख चीजों को टीम खंगाल रही है. बताया जाता है कि आयकर विभाग की टीम अहले सुबह सात बजे से ही फैक्ट्री में जांच करने पहुंच गयी थी. परिसर में कैटल फीड, पोल्ट्री फार्म और फ्लोर मिल्स संचालित है. इसके मालिक तीन भाई हैं. तीनों भाई आटा मिल, पोल्ट्री व्यवसाय समूह, पशु आहार निर्माण और बिक्री के व्यवसाय से जुड़े हैं. दरभंगा के दोनार इंडस्ट्रियल एरिया में कंपनी संचालित है. जानकारी के अनुसार छापेमारी जारी है.
बंगरा थाना क्षेत्र के राजधानी रोड स्थित डीके लेयर फॉर्म के कार्यालय व कोठिया स्थित घर पर आयकर विभाग की टीम ने सोमवार को छापामारी की. इस दौरान टीम के सदस्यों को क्या कुछ मिला है, इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है. वैसे पदाधिकारियों की टीम कई घंटे तक छापेमारी करती रही. जानकारी के अनुसार कोठिया स्थित मुर्गा लेयर फॉर्म वैशाली जिला के बजितपुर स्थित लेयर फॉर्म समस्तीपुर स्थित घर समेत अन्य जगहों पर पटना इनकम टैक्स के दर्जनों पदाधिकारी अहले सुबह एक साथ छापेमारी कर जांच प्रारंभ किये. फॉर्म के संचालक कोठिया निवासी प्रकाश अनुपम घर पर मौजूद नहीं थे. उनका मोबाइल भी बंद पाया गया. पदाधिकारी परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है. हालांकि छापेमारी में शामिल पदाधिकारी कुछ भी बताने से कतराते नजर आये. घर एवं कार्यालय को पुलिस ने चारों ओर से घेर कर रखा था. घर में किसी के आने और जाने नहीं दिया जा रहा था.