वियतनाम
वियतनाम पर चीन ने 1000 साल, फ्रांस ने 100 साल और अमेरिका ने 10 साल तक शासन किया था. लेकिन अब यह तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था मानी जाती है. मानव विकास सूचकांक (HDI-2016) में इस देश का स्थान 115वां है जो कि भारत से बेहतर है क्योंकि 2016 में भारत की रैंक 188 देशों में 131 थी. “वियतनामी दोंग” 3 मई, 1978 से वियतनाम की मुद्रा है. इसे स्टेट बैंक ऑफ वियतनाम जारी करता है. इस देश का सकल घरेलू उत्पाद 240 अरब डॉलर और प्रति व्यक्ति आय $ 2783 है. क्या आप यह बात जानते हैं कि भारत के एक रुपये के बदले कितने वियतनामी दोंग प्राप्त किये जा सकते हैं. यहां एक रुपए की कीमत 301.03 है. अगर आप बाहर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो वियतनाम देश आपको काफी सस्ता पड़ेगा.
इंडोनेशिया
इंडोनेशिया गणराज्य (दीपान्तर गणराज्य) दक्षिण पूर्व एशिया और ओशिनिया में स्थित एक देश है.कुल 17508 द्वीपों वाले इस देश की जनसंख्या लगभग 23 करोड़ है, यह दुनिया का चौथा सबसे अधिक आबादी और दुनिया में सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाला देश है. यहाँ की राजधानी जकार्ता है. यहां एक रुपए की कीमत 188. 31 इंडोनेशिया रुपिया है. इस देश में भी आप घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. यकीन मानिए यहां आपका 50 से 60 हजार में या फिर उससे भी कम में आपके विदेश घूमने का सपना सच हो सकता है. यहां रहने से लेकर खाने-पीने तक आपका खर्च 10,000 रुपए तक आएगा.
श्रीलंका
समुद्र तटों, पहाड़ों, हरी-भरी हरियाली और ऐतिहासिक स्मारकों का घर श्रीलंका भारतीयों के बीच काफी फेमस है. भारत का एक रुपये 4.44 श्रीलंकाई रुपया के बराबर है. अगर श्रीलंका जाना आपका ख्वाब है तो पैसों की चिंता न करें. बेफिक्र होकर जाएं और अपने परिवार को भी साथ ले जाएं.
नेपाल
माउंट एवरेस्ट और दुनिया की सात बाकी सबसे ऊंची पर्वत चोटियां नेपाल में हैं. कोई आश्चर्य नहीं कि बैकपैकर्स इस देश में शौक से जाते हैं. भारतीयों को एक फायदा यह भी है कि उन्हें नेपाल जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं है. और करेंसी भी काफी कम है. 1 भारतीय रुपया 1.60 नेपाली रुपये के बराबर है.
पैराग्वे
पैराग्वे दक्षिण अमेरिका में स्थित देश है. ये देश अक्सर उन यात्रियों की पहली पसंद नहीं होता है, जो ब्राजील या अर्जेंटीना जैसे पड़ोसी देशों को पसंद करते हैं. हालांकि पैराग्वे के अपने खास डेस्टिनेशन हैं, जो प्रकृति की खूबसूरती को दर्शाते हैं. यहां भारत का एक रुपया 88.99 पैरागुएआन गुआरानी के बराबर है.