प्रतिनिधि, तमाड़
प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी, उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, अवर सचिव चंद्रभूषण, राज्य समन्वयक राजीव कुमार रंजन, सहायक राज्य मनरेगा कोषांग नरेंद्र कुमार ने आवास लाभुक दिवस अंतर्गत उनकी समस्या के निराकरण व लंबित सभी आवासों को पूर्ण कराने को लेकर पंचायतों का भ्रमण किया. उन्होंने उलीडीह पंचायत के ग्राम रुगड़ी तथा आमलेशा पंचायत के ग्राम कोंकाडीह में क्षेत्र भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लंबित आवासों को पूरा करने के लिये “चलो करें आवास पूरा” अभियान अंतर्गत पंचायतों में लाभुकों को 10 अक्तूबर तक अंतिम रूप से आवासों को पूर्ण करने का निर्देश दिया.
Also Read: झारखंड : खूंटी में ‘सपनों की उड़ान’ बैच शुरू, डीसी बोले- विद्यार्थी एकाग्र होकर करें तैयारी
जिन लाभुकों के द्वारा आवास निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है या जो आवास बनाने को इच्छुक नहीं हैं, उनसे राशि वसूली करने का निर्देश दिया गया. चलो करें आवास पूरा अभियान अन्तर्गत मनरेगा आयुक्त द्वारा बीडीओ गिरिजा शंकर महतो, प्रखंड समन्वयक अविनाश कुमार, पंचायत सेवक ओम प्रकाश से सभी लंबित आवास के बारे में जानकारी ली गयी. लंबित आवास पूर्ण करने के लिए लाभुकों को प्रेरित कर आवश्यक सहयोग प्रदान कराने का निर्देश दिया गया. इसके पश्चात मनरेगा आयुक्त ने बिरगांव पंचायत में मनरेगा अन्तर्गत चल रही योजनाओं का निरीक्षण किया. जिसमें प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी निशिकांत ठाकुर, सहायक अभियंता आदित्य नाग, सभी कनीय अभियंता, सीएफसी, मुखिया, रोजगार सेवक सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे. तमाड़ पश्चिमी पंचायत भवन में लाभुक दिवस पर उपस्थित लाभुकों को जल्द से जल्द आवास पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया.