21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार में आज भी गुमनाम हैं कई पर्यटन स्थल

सोहर झरना 150 फीट की ऊंचाई से पानी सीढीनुमा चट्टान से होते हुए गिरता है. सोहर झरना एस-एच 9 महुआडांड़ से नेतरहाट मुख्य सड़क किनारे बसा सोहरपाठ गांव स्थित जंगल के बीच में स्थित है.

प्रतिनिधि, लातेहार

लातेहार जिला पहाड़, जंगल, झरना और नदियों से घिरा है. नेतरहाट, पलामू टाइगर रिजर्व और वुल्फ सेंचुरी महुआडांड़ जंगल में कई झरने हैं, जहां तक सैलानी नहीं पहुंच सके हैं. कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जिसे विकसित किया जा सकता है. ऐसे पर्यटन स्थलों को विकसित करने के पर्यटकों की आवाजाही शुरू होगी, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.

पगडंडी के सहारे पहुंचा जा सकता है सोहर झरना

लोध फॉल, लोवर घघरी, अपर घघरी, सुग्गा बांध व मिर्चिया फाॅल को सभी लोग जानते हैं, लेकिन घनी आबादी से दूर जंगल में स्थित सोहर झरना आज भी गुमनाम है.

सोहर झरना 150 फीट की ऊंचाई से पानी सीढीनुमा चट्टान से होते हुए गिरता है. सोहर झरना एस-एच 9 महुआडांड़ से नेतरहाट मुख्य सड़क किनारे बसा सोहरपाठ गांव स्थित जंगल के बीच में स्थित है. नेतरहाट से लोध फॉल जाने के दौरान सोहर गांव तक सड़क किनारे गाड़ी रोक कर आधा किलोमीटर पगडंडी के सहारे सोहर झरना पहुंचा जा सकता है. जिला मुख्यालय से इसकी दूरी लगभग 95 तथा महुआडांड प्रखंड मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर है. इसके अलावा सुरकई फॉल की भी जानकारी कई लोगों को नहीं है. हालांकि हाल के दिनों में जिला प्रशासन इसे विकसित करने की योजना बनायी है. लातेहार प्रखंड के ततहा गर्म जल नदी को विकसित करने पर यह भी एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बन सकता है. ततहा में आसपास के लोग नये साल और मकर संक्रांति पर पिकनिक मनाने जाते हैं.

Also Read: PHOTOS: विश्व आदिवासी दिवस की हजारीबाग, लातेहार व गिरिडीह में भी धूम, जमकर थिरकी युवतियां
चुड़रा नदी के तेज बहाव में बहे वृद्ध की मौत

मोरवाई पंचायत अंतर्गत सैदूप गांव के पुरानी बस्ती निवासी दुखराज सिंह (60) की मौत मंगलवार देर शाम नदी में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार दुखराज सिंह शाम सात बजे सैदूप के चूमा बस्ती में करमा पर्व पर आयोजित कार्यक्रम देखकर अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में पड़ने वाले चुड़रा नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण वे नदी में बह गये.परिजनों व ग्रामीणों ने उन्हें ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उनका कही पता नहीं चला. बुधवार सुबह 8 बजे दुखराज का शव तीन किलोमीटर दूर ढेगुरदाहा के पास बरामद किया गया. इधर, बीडीओ राकेश सहाय ने कहा कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जायेगा.

छत से गिरकर बच्ची घायल

बालूमाथ. दोकनाही तेतरियाखांड़ गांव में बुधवार को छत से गिरकर तीन वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार स्मृति कुमारी (पिता सीताराम उरांव) छत पर खेल रही थी. इसी दौरान वह छत से गिर गयी. घायल बच्ची को लेकर परिजन तत्काल बालूमाथ सीएचसी पहुंचे. वहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें