15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबाधाम में केदारनाथ मंदिर की थीम पर बनेगा पूजा पंडाल, माता के साथ 12 ज्योतिर्लिंगों के होंगे दर्शन

देवघर का पंडाल केदारनाथ मंदिर की थीम पर होगा. पूजा पंडाल में माता की प्रतिमा स्थापित करने के साथ-साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शन की भी व्यवस्था की जा रही है.

Durga Puja 2023: देवघर कास्टर टाउन स्थित बिहारी लाल चक्रवर्ती रोड में जय हिंद क्लब द्वारा पूजा का 50वां साल सेलिब्रेट किया जा रहा है. समिति इस बार पूजा पंडाल को लेकर काफी तैयारी कर रही है. यहां का पंडाल केदारनाथ मंदिर की थीम पर होगा. पूजा पंडाल में माता की प्रतिमा स्थापित करने के साथ-साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शन की भी व्यवस्था की जा रही है. पूजा समिति द्वारा सप्तमी , अष्टमी एवं नवमी को दर्शन करने आये भक्तों के बीच प्रसाद वितरण करने की व्यवस्था की जायेगी. सप्तमी के दिन खिचड़ी, अष्टमी को पुलाव एवं नवमी को तेहरी का भोग वितरित किया जायेगा. दशमी को नवपत्रिका एवं कलश और एकादशी को प्रतिमा का विसर्जन होगा.

क्या कहते हैं पूजा समिति के सचिव

इस बार दुर्गा पूजा के आयोजन के लिए 20 से 25 लाख रुपये का बजट रखा गया है. पंडाल के चारों ओर आधे से एक किलोमीटर रेडियस तक आकर्षक लाइट की सजावट की जायेगी. सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. पुजारी कल्याण होंगे. समिति की ओर से अध्यक्ष ताराचंद जैन सहित समिति के विजय नायर, विनय सिंह, संदीप मुखर्जी, सोमनाथ बनर्जी, आसीम कुमार दा, अनंत राउत, पंकज कुमार, सुमित कर्मकार, मुकेश कुमार आदि लगे हैं.

-निरेन कर्मकार, सचिव

महाराजा के महल की तरह दिखेगा गोशाला का पूजा पंडाल

देवघर शहर के झौंसागढ़ी स्थित गोशाला परिसर में शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जायेगा. समिति की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. गोशाला परिसर के अलावा राम मंदिर मोड़ बरगाछ तथा शहीद आश्रम मोड़ से लेकर बाजार समिति तक आकर्षक लाइटों से सजावट की जायेगी. यहां माता की पूजा वैष्णव तरीके से की जाती है. पूजा में आचार्य कमलेश्वर चरण द्वारी व पुजारी प्यारेलाल मिश्र होंगे. समिति के अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल बताते हैं कि यहां की पूजा इस बार 44वां साल होने जा रहा है. शहर का यह पहला पूजा पंडाल है, जहां आकर्षक सजावट की शुरुआत हुई है. अब तो माता के कृपा से कई जगह एक से बढ़ कर एक सजावट हो रही है. यहां भीड़ अधिक होने के पुलिस की तैनाती की जाती है. इस बार महाराज के महल के जैसा पंडाल बनाया जा रहा है. पंडाल एवं डेकोरेटर्स का काम चंदन लाइट एंड साउंड के द्वारा किया जा रहा है. वहीं इस बार पूजा का बजट 10 लाख रुपये के करीब रखा गया है. हर साल की तरह इस बार भी गोशाला परिसर में आने वाले भक्तों के लिए खास इंतजाम किया गया है. साथ मेले का आयोजन किया जायेगा.

Also Read: दुर्गा पूजा में वैष्णो देवी, मैहर, विंध्याचल जाने वाली ट्रेनें फुल, कंफर्म टिकट मिलना हुआ मुश्किल, देखें लिस्ट

स्वच्छता पर खास फोकस

अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल ने बताया कि पंडाल व आसपास क्षेत्र में समिति की ओर से स्वच्छता का खास ख्याल रखने के लिए कहा गया है. वहीं समिति हर साल की तरह इस साल भी आने वाले भक्तों से सूचना प्रसारण के माध्यम से पंडाल को स्वच्छ रखने के लिए कहा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें