14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: तमीम इकबाल ने चोट के दावे से किया इनकार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पर ‘गंदे खेल’ का लगाया आरोप

तमीम इकबाल ने कहा, आपको यह समझना होगा कि मैं किस मानसिकता से गुजर रहा हूं. मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी पारी खेली और मैं इससे खुश था. लेकिन अचानक इस तरह के शब्द कुछ ऐसे नहीं थे जिन्हें मैं स्वीकार कर सकता था.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश और श्रीलंका ने सबसे आखिर में टीम की घोषणा की. बांग्लादेश की वर्ल्ड कप टीम (bangladesh cricket squad for world cup 2023) में पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को शामिल नहीं किया गया. बताया गया कि उन्हें चोट की वजह से टीम में नहीं रखा गया है. टीम की घोषणा के बाद तमीम का बयान सामने आया है. उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने टीम चयन में बोर्ड का गंदा खेल बताया.

तमीम ने चोटिल होने के दावे को किया खारिज

बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल ने खुलासा किया और बताया, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों से कहा था कि वे आगामी विश्व कप के लिए उनके नाम पर विचार न करें, क्योंकि उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ शुरुआती मैच में बाहर निकलने या निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया था. विश्व कप 2023 टीम से बाहर किए जाने के बाद अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक वीडियो संदेश में अनुभवी बल्लेबाज ने कहा कि वह बीसीबी के गंदे खेल का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे. तमीम ने कहा, हमारे क्रिकेट से जुड़े बोर्ड के एक शीर्ष स्तर के अधिकारी ने मुझे फोन किया और कहा कि आप विश्व कप में जाएंगे और फिटनेस प्रबंधन करके आपको खेलना होगा. फिर उन्होंने कहा, अगर आप खेलते हैं तो हम आपको निचले क्रम में भेजने की योजना बना रहे हैं.

आप समझ सकते हैं मैं किस मानसिकता से गुजर रहा हूं : तमीम

तमीम इकबाल ने कहा, आपको यह समझना होगा कि मैं किस मानसिकता से गुजर रहा हूं. मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी पारी खेली और मैं इससे खुश था. लेकिन अचानक इस तरह के शब्द कुछ ऐसे नहीं थे जिन्हें मैं स्वीकार कर सकता था. मैं पिछले 17 वर्षों से एक ही स्थिति में खेल रहा हूं और मैंने कभी भी तीन या चार पर बल्लेबाजी नहीं की. अगर मैं तीन या चार पर बल्लेबाजी कर रहा होता और बाद में मेरी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव होता तो उस स्थिति में इसे समायोजित किया जा सकता था. लेकिन मुझे तीसरे और चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने का कोई अनुभव नहीं है. मुझे लग रहा था कि मुझे मजबूर किया जा रहा है. उस वक्त मैंने कहा था कि अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो मुझे मत भेजिए क्योंकि मैं इस गंदे खेल का हिस्सा नहीं बनना चाहता. बाद में मैंने उनसे काफी बातें कीं जिनके बारे में मैं खुलासा नहीं करना चाहता.

Also Read: ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप इतिहास के टॉप 5 सफल कप्तान, लिस्ट में एमएस धोनी भी शामिल

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तमीम के चाटिल होने की दी थी जानकारी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करते समय बताया था कि चोट की वजह से तमीम इकबाल को टीम में शामिल नहीं किया गया है. बीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने तमीम को टीम में जगह नहीं दिए जाने के बारे में बताया था, हम सभी जानते हैं कि तमीम इकबाल लंबे समय से चोट के कारण परेशान हैं. हमने तमीम के साथ इस पर चर्चा की. उसके बाद ही फैसला लिया गया. उन्होंने आगे कहा, विश्व कप अभियान में हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते.

Also Read: ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए सभी 10 टीमों का ऐलान, इन 150 खिलाड़ियों पर होगी नजर, देखें Full Squads

बांग्लादेश की वर्ल्ड कप टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान , हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें