14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में दो माह के अंदर दो हजार घरों में लगा पीएनजी कनेक्शन, अगले साल इन मोहल्लों तक पहुंचेगा पीएनजी कनेक्शन

डीआरएस बैठाने के लिए राज्य सरकार गर्दनीबाग के पटना हाई स्कूल के पीछे जमीन मुहैया करा रही है. अक्तूबर माह के अंत तक राज्य सरकार की ओर से जमीन संबंधित दस्तावेज सौंप देगी. पटना के आयुक्त ने विधान सभा के आसपास के क्वाटर में भी पीएनजी मुहैया कराने का निर्देश दिया है. इस पर तेजी से काम चल रहा है.

पटना. गर्दनीबाग, विधान सभा क्षेत्र, मीठापुर, जक्कनपुर और अनिसाबाद इलाके के हजारों घरो और अपार्टमेंट में अगले वित्तीय वर्ष तक पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की सुविधा उपलब्ध हो जायेगा. इस बात की जानकारी गेल इंडिया के महाप्रबंधक एके सिन्हा ने बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पाइप बिछाने का काम लगभग 80 फीसदी हो चुका है.

पीएनजी मुहैया कराने का निर्देश

उन्होंने बताया कि डीआरएस बैठाने के लिए राज्य सरकार गर्दनीबाग के पटना हाई स्कूल के पीछे जमीन मुहैया करा रही है. अक्तूबर माह के अंत तक राज्य सरकार की ओर से जमीन संबंधित दस्तावेज सौंप देगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना के आयुक्त ने अमर ज्योति और विधान सभा के आसपास के क्वाटर में भी पीएनजी मुहैया कराने का निर्देश दिया है. इस पर तेजी से काम चल रहा है.

60 हजार घरों में पहुंचा चुका है पीएनजी कनेक्शन

सार्वजनिक तेल कंपनी गेल इंडिया ने लगभग 60 हजार घरों में पीएनजी कनेक्शन पहुंचा चुका है, लेकिन खाना लगभग 16 हजार घरों में बन रहा है. गेल कंपनी का दावा है कि 70 हजार अपार्टमेंट- घरों में पीएनजी पाइप लाइन पहुंच चुका है. कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो माह में पटना के विभिन्न इलाके में लगभग दो नये ग्राहकों ने पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) का कलेक्शन लिया है.

16 हजार घरों में पीएपजी से बन रहा है खाना

इस तरह अब तक पटना में लगभग 16 हजार घरों में ही पीएपजी से खाना बन रहा है. पटना में पीएनजी की शुरुआत हुए 2019 में हुई थी. गेल इंडिया के अधिकारियों की मानें तो नये ग्राहकों बनाने की जिम्मेवारी आउटसोर्सिंग एजेंसी को दिया गया है, लेकिन उसकी टीम अच्छी तरह से काम नहीं कर रहा है. इसके कारण नये कनेक्शन उम्मीद से कम दिये जा रहे है.

Also Read: बिहार: दो लाख से अधिक बच्चों को नहीं मिल रहा मध्याह्न भोजन का लाभ, पटना के कई स्कूल प्रभावित, जानिए वजह..

पीएनजी कनेक्शन

बीआइटी मेसरा, जगदेवपथ, मजिस्ट्रेट काॅलोनी, आइएस काॅलोनी , राम नगरी,जलालपुर सिटी, श्रीकृष्णा नगर, नेहरु नगर, आशियाना दीघा रोड,आरपीएस मोड़, आर्य समाज रोड, गोला रोड,राम जयपाल पथ, कोथवा गांव, नागेश्वर कालोनी, आनंदपुरी काॅलोनी, बुद्धा काॅलोनी, एसके पुरी, रंजन पथ, आरके पुरम,अभियंता नगर, राजा बाजार, विजय नगर, वेद नगर, एजी कालोनी, राजवंशी नगर, पुनाइचक,बोरिंग कैनाल रोड आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें