रीगा(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र की पोसुआ पटनिया पंचायत के बुनियादी टोला वार्ड नंबर नौ में गुरुवार की दोपहर ईंट की कच्चा दीवार गिरने से दबकर दो महिलाएं बुरी तरह जख्मी हो गयी. गंभीर तौर पर जख्मी अजय राम की पत्नी पूनम देवी (30 वर्ष) एवं मोहन राम की पत्नी मुन्नी देवी (35 वर्ष) को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने पूनम देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं चिकित्सक ने मुन्नी देवी को सदर अस्पताल से एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया, किंतु रास्ते में उसकी भी मौत हो गयी. इस घटना के बाद गांव-टोला में मातम छा गया.
गांव की गली में बैठी थीं महिलाएं
जानकारी के मुताबिक, गर्मी से राहत पाने के उद्देश्य से ग्रामीण गली में बैठकर कुछ महिलाएं आपस में बातचीत कर रही थीं. इसी बीच प्रवीण कुमार के घर की ईंट की कच्ची दीवार अचानक गिर पड़ी. जिससे बगल में बैठी दो महिलाएं पूनम देवी पति अजय राम एवं मुन्नी देवी पति मोहन राम गिरे हुए दीवार में दब गयी. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को निकाल कर बाहर किया एवं अस्पताल पहुंचाया. मृत्यु की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है.
हरसंभव सहायता देने का आश्वासन
पंचायत के मुखिया विजेंद्र कुमार यादव, सरपंच मोहन महतो ने घटना की पुष्टि करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है. वहीं, मृतका के पति को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. उधर, सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने दोनों शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है.