पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के ठाकुरनगर में एक तृणमूल (Trinamool) कार्यकर्ता पर बीजेपी कार्यकर्ता की मां की पिटाई का आरोप लगा है. यह घटना बुधवार की शाम ठाकुरनगर के मनीखेड़ा गांव में घटी है. आरोप है कि समीर मल्लिक नाम के तृणमूल नेता ने मृतक कानन रॉय के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी को गायघाटा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कानन देवी के बेटे जयंत ने कहा कि उनका परिवार बीजेपी समर्थक है. इसलिए तृणमूल कर्मी समीर अक्सर घर के सामने से आते-जाते वक्त उन पर चिल्लाता और गाली-गलौज करता है. बुधवार शाम को भी वह गाली देते हुए जा रहा था. जब जयंत ने विरोध किया तो समीर ने उस पर हमला कर दिया. उन्होंने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया.
बेटे को बचाने के लिए बूढ़ी मां और पिता आगे आए. समीर ने उन्हें भी पीटा. उसने कानन देवी के सिर पर डंडे से वार किया. डंडे से वार करने के कारण कानन देवी जमीन पर गिर पड़ीं और मौके पर ही उसकी मौत हाे गई. स्थानीय लोगों ने वृद्धा को बचाया और रात में ही चांदपाड़ा ग्रामीण अस्पताल ले गये. वहां से उन्हें बारासात अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने उसी रात समीर को गिरफ्तार कर लिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को बरामद किया. इस घटना को लेकर गुरुवार की सुबह गांव में काफी तनाव व्याप्त हो गया है. ग्रामीणों ने समीर के घर को घेर लिया और हंगामा करना शुरु कर दिया. सूचना पाकर गायघाटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों से बचाने के लिए तृणमूल कार्यकर्ता ने समीर को गिरफ्तार कर लिया.
Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्पेन के बाद दुबई में भी औद्योगिक सम्मेलन में होंगी शामिल
इस घटना के बाद इलाके में गुस्सा उमड़ पड़ा. ग्रामीणों के एक वर्ग ने दावा किया कि स्थानीय युवा तृणमूल नेता निरुपम रॉय ने हत्या का समर्थन किया है. वह बनगांव तृणमूल के संगठनात्मक जिला युवा अध्यक्ष हैं. गुरुवार की सुबह से ही आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ उनके घर के सामने जुटने लगी. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि निरुपम जब से तृणमूल के युवा अध्यक्ष बने हैं तब से उन्होंने इलाके में अपना प्रभाव जमा लिया है.मृतक के बेटे जयंती बाबू ने कहा कि समीर समेत यहां के तृणमूल नेता और कार्यकर्ता हम पर लगातार अत्याचार कर रहे थे क्योंकि हम भाजपा के सदस्य थे. वे हमारे घर के सामने से गाली-गलौज करते हुए गुजरते हैं. कल शाम को मैं विरोध करूंगा. इसलिए मेरी मां को मार डाला. मुझे इस हत्या के लिए न्याय चाहिए.
Also Read: West Bengal : ईडी ने अभिषेक बनर्जी को फिर बुलाया, दिल्ली में घेराव कार्यक्रम के दौरान तृणमूल सांसद को समन
हालांकि निरुपम ने इस आरोप को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, मैं समीर के लिए अनुकरणीय सजा की मांग करता हूं जिसने यह जघन्य अपराध किया है. लेकिन मैं इससे किसी भी तरह जुड़ा नहीं हूं. मेरे घर पर सुनियोजित विरोध प्रदर्शन दिखाया गया. मृतक के बेटे जयंत ने दावा किया कि बुधवार रात उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया क्योंकि वे भाजपा पार्टी से थे, इसलिए हंगामा हुआ. उन्होंने पकड़े गये समीर को कड़ी सजा देने की मांग की है. बनगांव पुलिस जिला अधीक्षक जयिता बसु ने कहा, समीर मलिक जिनके खिलाफ शिकायत की गई है, उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. हम बाकी की जांच कर रहे हैं.
Also Read: West Bengal Breaking News Live : अभिषेक बनर्जी को 3 अक्तूबर को ईडी ने किया तलब