रांची: झारखंड की राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के कार्यालय में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 116वीं जयंती के अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और देश की आजादी में उनके योगदान को याद किया गया. इस मौके पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इसमें शहीद भगत सिंह के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया. मौके पर मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक एवं जिला सचिव अजय कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
भगत सिंह के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय में शहीद भगत सिंह की जयंती पर आयोजित संकल्प सभा में मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक एवं जिला सचिव अजय कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि शहीद -ए-आजम सरदार भगत सिंह एक व्यक्ति नहीं विचारधारा थे. आज देश में लोकतंत्र व संविधान खतरे में है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार संविधान को बदलने के लिए बेताब है. देश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है. देश में सांप्रदायिक उन्माद को फैलाकर सत्ता पर काबिज देश के प्रधानमंत्री फिर सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं. इसलिए देश के युवा संकल्प लें कि भगत सिंह के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं.
शहीद-ए-आजम भगत सिंह के विचार आज भी प्रासंगिक
सीपीआई के जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि देश के युवाओं को केंद्र की मोदी सरकार ने धोखा दिया है. सरकारों ने अभी तक शहीद-ए-आजम भगत सिंह को शहीद का दर्जा भी नहीं दिया है, जबकि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने शहीद-ए-आजम को शहीद का दर्जा दे दिया है. हर वर्ष दो करोड़ लोगों के रोजगार का वादा कर करोड़ों लोगों का रोजगार छीन लिया गया. देश के अंदर बेरोजगारी चरम पर है. इसलिए देश के युवाओं को भगत सिंह के बताए रास्ते पर चलना चाहिए और देश हित में संघर्ष के लिए आगे आना चाहिए. शहीद-ए-आजम भगत सिंह के विचार आज भी प्रासंगिक हैं.
शहीद भगत सिंह की जयंती पर ये हुए शामिल
शहीद भगत सिंह की जयंती पर सीपीआई के कार्यालय में आयोजित संकल्प सभा में मुख्य रूप से अनिरुद्ध कुमार, रोहन कुमार, अमित सिन्हा, हिमांशु, मनोज ठाकुर, श्यामल चक्रवर्ती, राहुल वर्मा, देवू सहित कई लोग शामिल हुए.