सिमडेगा, रविकांत साहू: झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का पर पाकरटांड़ के कोबांग बेड़ाटोली में गाली-गलौज करते हुए हमला करने का प्रयास किया गया. एनोस एक्का ने एसपी को घटना की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है. पाकरटांड़ थाना इलाके के कोबांग बेड़ा टोली में गुरुवार को हॉकी मैच का आयोजन किया गया था. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को एनोस एक्का संबोधित कर रहे थे. इसी क्रम में शाम लगभग 6 बजे के करीब गांव के ही कुछ लोग समूह बनाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और आयोजन समिति के साथ मारपीट करते हुए मंच की तरफ एनोस एक्का की ओर गाली-गलौज करते हुए बढ़ रहे थे. लोगों ने आयोजन समिति के साउंड सिस्टम को भी नुकसान पहुंचाया. हंगामा कर रहे लोगों ने आयोजन समिति के लोगों के साथ भी मारपीट की. इस बीच हंगामा होते देख आयोजन समिति एवं एनोस एक्का को उनके अंगरक्षकों के द्वारा वहां से सुरक्षित निकाल कर ले जाया गया. एनोस एक्का ने वहां से निकल कर एसपी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. घटना में दोषी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की. झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता बिहारी साव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके खिलाफ गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला करने का प्रयास किया है.
कांग्रेस कार्यकर्ता बिहारी साव पर हमला करने का आरोप
झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का पर एक कार्यक्रम के दौरान हमले का प्रयास किया गया. हालांकि आयोजन समिति व उनके अंगरक्षकों ने उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया. एनोस एक्का ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता बिहारी साव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके खिलाफ गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला करने का प्रयास किया है. इस घटना में आयोजन समिति व उनके अंगरक्षकों ने उन्हें किसी तरह बचा लिया. इधर, पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही पूछताछ कर छानबीन में जुट गयी है. एनोस एक्का ने कार्यक्रम से सुरक्षित बाहर निकलने के बाद एसपी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और घटना में दोषी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की.
कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया
घटना की सूचना मिलते ही पाकरटांड़ पुलिस भी मौके पर पहंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाना भी ले जाया गया.
हमले का प्रयास किया गया: एनोस एक्का
झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता बिहारी साव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके खिलाफ गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला करने का प्रयास किया है. इस घटना में आयोजन समिति व उनके अंगरक्षकों ने उन्हें किसी तरह बचा लिया. आयोजन समिति के लोगों के साथ भी मारपीट की गयी है. इस मामले में वे प्राथिमकी दर्ज कराकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.