27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा में गणपति विसर्जन के दौरान हादसा, यमुना नदी में छह युवक डूबे, तीन को बचाया, तीन की तलाश जारी

आगरा में यमुना नदी में गणेश विसर्जन करने गए छह युवक डूब गए. ऐसे में मौके पर चीख पुकार मच गई. जिसके बाद तीन युवकों को बचा लिया गया. लेकिन अभी तीन युवकों की तलाश जारी है. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य में जुटी हुई है. साथ ही फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया गया है.

आगरा. आगरा में यमुना नदी में गणेश विसर्जन करने गए छह युवक डूब गए. मौके पर चीख पुकार मच गई. जिसके बाद तीन युवकों को बचा लिया गया. लेकिन अभी तीन युवकों की तलाश जारी है. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य में जुटी हुई है. साथ ही फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया गया है.

तीन युवक गहरे पानी में फंस गए

जानकारी के अनुसार गुरुवार को गणेश विसर्जन को लेकर शहर के सभी घाटों पर सुबह से ही भीड़ जमा थी. घाटों पर पुलिस भी तैनात थी. अधिकतर घाटों पर शांतिपूर्वक विसर्जन संपन्न हो गया. गुरुवार शाम को न्यू आगरा थाना क्षेत्र के खासपुर गांव के पास गणपति का विसर्जन हो रहा था. ऐसे में छह युवक गणपति विसर्जित करने के लिए यमुना में उतर गए. यमुना में पहुंचने पर सभी छह युवक डूबने लगे. इसके बाद आसपास चीख पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने दो युवकों को किसी तरह से बचा लिया. लेकिन तीन युवक गहरे पानी में फंस गए. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण और क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

कुल कितने डूबे इसकी अभी जानकारी की जा रही : एसीपी

पुलिस ने गोताखोर और फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी. जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया गया. लेकिन बताया जा रहा है कि अंधेरा होने के चलते बचाव कार्य में काफी परेशानी आ रही है. जो युवक यमुना में डूबे हैं उनमें रामबरन 20, शिवम 22 और बाबू 21 साल का है. यह तीनों खासपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद का कहना है कि विसर्जन के दौरान कुछ युवक यमुना नदी में डूब गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कुल कितने युवक डूबे हैं इसकी अभी जानकारी की जा रही है.

Also Read: Dudhwa National Park: बच्चों को फ्री एंट्री, पर्यटक 500 रु में हाथी पर बैठ देखेंगे बाघ, 200 में जिप्सी से सैर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें