12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: गुमला में छह लोगों की मौत, नौवीं कक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या

गुमला जिले में 24 घंटे के अंदर अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी. डुमरी में नदी में बहने से एक वृद्ध की मौत हो गयी है. पुलिस नदी में शव की तलाश कर रही है. घाघरा में कुआं में डूबने से अधेड़ की जान चली गयी. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है.

गुमला, दुर्जय पासवान: गुमला जिले में 24 घंटे के अंदर अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी. डुमरी में नदी में बहने से एक वृद्ध की मौत हो गयी है. पुलिस नदी में शव की तलाश कर रही है. घाघरा में कुआं में डूबने से अधेड़ की जान चली गयी. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. गुमला में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी. सिसई में नौवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घाघरा में शराब के नशे में गिरने से वृद्ध की जान चली गयी. पालकोट में शराब के नशे में कुआं में गिरने से युवक की मौत हो गयी.

घाघरा : कुआं में डूबने से अधेड़ की मौत

घाघरा थाना क्षेत्र के तारागुटु अंबाटोली निवासी बिरसू उरांव (47) की कुआं में डूबने से मौत हो गयी. पत्नी दशमी देवी ने बताया कि वह बुधवार को नौ बजे घर से निकला था. करमा बासी होने के कारण हल्का नशे में था. जिसके बाद से वह घर लौटा. गुरुवार को कुआं से शव देखा मिला है.

Also Read: झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम में IED ब्लास्ट, कोबरा के जवान राजेश कुमार शहीद, भूपेंद्र का रांची में चल रहा इलाज

गुमला : सड़क हादसे में युवक की मौत

गुमला थाना क्षेत्र के कसीरा अंबाटोली निवासी खपई खड़िया (20) सड़क हादसे में घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल गुमला में भरती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स ले जाने के क्रम में भरनो के समीप उसकी मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया.

Also Read: झारखंड: करम परब पर मायके गयीं मुखिया हेमा देवी की करंट लगने से मौत, मोबाइल पर बात करने के दौरान हुआ हादसा

सिसई : छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सिसई थाना क्षेत्र के दिकदोन गांव निवासी दसु महतो की बेटी सोनी कुमारी (16) ने बुधवार शाम को अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. मृतक पिलखी मोड़ स्थित रौशनपुर स्कूल में वर्ग 9वीं कक्षा की छात्रा थी. जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की करीब सात बजे की है. मृतका जिस समय आत्महत्या की. उस समय वह घर में अकेले थी. सात बजे उसका पिता दसु महतो घर आया, तो अपनी बेटी सोनी को फंदे से झूलते पाया. आनन फानन में उसे फंदे से उतारा. तबतक सोनी कुमारी की मौत हो चुकी थी. समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया था.

Also Read: झारखंड: दुस्साहस! घर के बाहर अखबार पढ़ रहे झामुमो नेता फलिंद्र मुंडा को अपराधियों ने मारी गोली, बाल-बाल बचे

पालकोट : कुआं में गिरने से युवक की मौत

पालकोट थाना क्षेत्र के कोलेंग पंचायत स्थित खरवाडीह गांव से रायडीह थाना क्षेत्र के युवक ‌बलदेव भोक्ता का शव पालकोट थाना की पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी देते हुए पालकोट थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने बताया कि मृतक रायडीह थाना क्षेत्र के जोराग कदमडीह गांव का बताया जा रहा है. वह बुधवार को पालकोट थाना क्षेत्र के खरवाडीह गांव बाजार आया था और लौटने के दौरान कुआं में गिरने से मौत हो गयी. पालकोट थाना पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.

Also Read: झारखंड: पुलिसकर्मी के बेटे के सिर में लगी थी गोली, सात घंटे ऑपरेशन के बाद रिम्स के डॉक्टरों ने बचायी जान

डुमरी : वृद्ध की नदी में बहने की आशंका

डुमरी थाना क्षेत्र के लावाबार गांव निवासी बनू चीक बड़ाइक 51 वर्षीय गायब है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह नदी में बह गया है. क्योंकि वह नदी के किनारे 26 सितंबर की शाम को सोया हुआ था. इसके बाद से लापता है. थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि नदी में उसकी तलाश की जा रही है.

Also Read: झारखंड: पूर्व मंत्री एनोस एक्का बाल-बाल बचे, हॉकी मैच के दौरान हमले का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस

घाघरा : शराब के नशे में गिरने से वृद्ध की मौत

घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी पीठवरटोली गांव निवासी 55 वर्षीय बिहारी उरांव का शव घाघरा पुलिस ने गुरुवार की देर शाम में बरामद किया है. पत्नी खेलपतिया उरांव ने बताया कि बुधवार की दोपहर मृतक त्योहार की वजह से शराब पीकर सोया हुआ था. मृतक की पत्नी अपना पुराना घर देवाकी गयी हुई थी. गुरुवार को जब ग्रामीणों ने बिहारी के शव को देखा. फिर जाकर मृतक की पत्नी खेलपतिया को जानकारी दी. उसके बाद उसे पता चला कि बिहारी अब दुनिया में नहीं रहा. घटना के संबंध में थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतक शराब के नशे में था. जिससे वह असंतुलित होकर गिर गया होगा और उसकी किसी ईंट या पत्थर से चोट लगी होगी. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

Also Read: PHOTOS: राष्ट्रीय पोषण माह व स्वच्छता ही सेवा को लेकर छात्राओं को किया जागरूक, विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें