17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup: बचपन के कोच राजकुमार ने कहा कोहली का दिखेगा विराट अवतार

विराट कोहली के बचपन के कोच ने कहा कि इस साल कोहली बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. इस साल होने वाले विश्व कप में उसका विराट रूप सभी को देखने को मिलेगा.

नयी दिल्ली. इस वर्ष शानदार लय में दिख रहे विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को उम्मीद है कि पांच अक्तूबर से भारत में शुरू होने वाले आइसीसी एकदिवसीय विश्व में कोहली और भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करेंगे. शर्मा ने उम्मीद जतायी कि कोहली ने पिछले आठ महीने में जिस तरह की बल्लेबाजी की है वह उस लय को विश्व कप में भी जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने भी सही समय पर लय पकड़ी है और अपनी सभी कमियों को दूर करने के बाद खिताब की सबसे प्रबल दावेदार है. शर्मा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि विराट विश्व कप में अच्छा करेंगे. वह शानदार लय में है और पिछले छह-आठ महीने में उन्होंने भारतीय टीम को कई मैच जिताये है.

पिछले तीन वर्ष रहे थे निराशाजनक

कोहली के लिए साल 2020, 2021 और 2022 काफी निराशाजनक रहा था. उन्होंने इस दौरान 23 वनडे पारियों में लगभग 37 के औसत से 862 रन बनाये थे, जिसमें सिर्फ एक शतक है.

शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं कोहली

612 रन बनाये हैं विराट कोहली इस वर्ष 16 वनडे मैच में, तीन शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं. कोहली का औसत 55 से अधिक रहा है. एशिया कप के दौरान कोहली बहुत ही बेहतर फॉम में दिखे. एशिया कप के बाद भारत बनाम

चौथी बार विश्व कप में हिस्सा लेंगे

2011 में धौनी की अगुआई में विश्व कप जीतनेवाली टीम के सदस्य रहे कोहली 2015, 2019 में भी भारतीय टीम के सदस्य थे. 2019 में कोहली की कप्तानी में भारत सेमीफाइनल में बाहर हो गया थी.

1030 रन बना चुके हैं विश्व कप में

443 रन बनाये थे 2019 वनडे विश्व कप के दौरान, जिनमें चार अर्धशतक शामिल हैं. 305 रन बनाये थे 2015 विश्व कप में, एक शतक जड़ा था .443 रन बनाये थे 2019 वनडे विश्व कप के दौरान, जिनमें चार अर्धशतक शामिल हैं .305 रन बनाये थे 2015 विश्व कप में, एक शतक जड़ा था. 282 बनाये थे 2011 विश्व कप में, एक शतक और एक अर्धशतक था, यह विश्व कप भारत में हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें