16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व सीएम हेमंत सोरेन ने IED ब्लास्ट में शहीद जवान राजेश कुमार को दी श्रद्धांजलि

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची (धुर्वा) के सेक्टर-2 स्थित सीआरपीएफ कैंप परिसर में चाईबासा के टोंटो में आईईडी ब्लास्ट में शहीद सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन-209 के कांस्टेबल राजेश कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Undefined
Photos: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व सीएम हेमंत सोरेन ने ied ब्लास्ट में शहीद जवान राजेश कुमार को दी श्रद्धांजलि 6

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शहीद जवान राजेश कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दु:ख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य को नक्सलवाद से मुक्त करने के लिए हमारे बहादुर जवान राजेश कुमार ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया है. इनका बलिदान पूरा राज्य सदैव याद रखेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलमुक्त झारखंड की मुहिम और मिशन में हमारे कई जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है.

Undefined
Photos: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व सीएम हेमंत सोरेन ने ied ब्लास्ट में शहीद जवान राजेश कुमार को दी श्रद्धांजलि 7

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि नक्सलमुक्त अभियान का मिशन जरूर कामयाब होगा. हम सभी को अपने पुलिस जवानों पर गर्व है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वीरगति को प्राप्त हुए शहीद जवान राजेश कुमार के परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शोकाकुल परिजनों को इस दुःख एवं विकट परिस्थिति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

Undefined
Photos: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व सीएम हेमंत सोरेन ने ied ब्लास्ट में शहीद जवान राजेश कुमार को दी श्रद्धांजलि 8

सीएम हेमंत सोरेन के श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल सहित पुलिस विभाग के अन्य वरीय अधिकारियों ने भी शहीद कांस्टेबल राजेश कुमार को श्रद्धांजलि दी.

Undefined
Photos: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व सीएम हेमंत सोरेन ने ied ब्लास्ट में शहीद जवान राजेश कुमार को दी श्रद्धांजलि 9

आपको बता दें कि झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के सरजामबुरू क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा किए गए आईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ कोबरा बटालियन-209 के कांस्टेबल राजेश कुमार वीरगति को प्राप्त हुए. शहीद जवान राजेश कुमार छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के रेवाली गांव के निवासी थे.

Undefined
Photos: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व सीएम हेमंत सोरेन ने ied ब्लास्ट में शहीद जवान राजेश कुमार को दी श्रद्धांजलि 10

इधर, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को रांची के भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में जाकर चाईबासा के टोंटा क्षेत्र में हुए आईइडी ब्लास्ट में घायल कोबरा बटालियन-209 के इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार का कुशलक्षेम जाना एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें