21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सूद का पैसा नहीं लौटाया तो महिला की ले ली जान, रहम की भीख मांगती रही अंजनी पर नहीं माने महाजन

बिहार में सूदखोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना में एक महिला को सूद के पैसे की खातिर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया था. वहीं अब एक और मामला सामने आया है जहां कटिहार में सूद का पैसा नहीं लौटाने पर महिला की जान ले ली गयी.

बिहार में इन दिनों फिर एकबार सूदखोरों का आतंक बढ़ गया है. महाजन की क्रूरता की एक और घटना सामने आयी हे. सूद के पैसे समय पर नहीं मिले तो महाजन दरिंदगी की तमाम हदों को पार कर रहे हैं. पिछले दिनों पटना के खुसरुपुर अंतर्गत मौसीमपुर गांव में दबंगों ने सूद का पैसा नहीं देने पर एक महिला को निर्वस्त्र करके पीटा था. महिला ने कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. मामला सामने आया तो पुलिस सक्रिय हुई और आरोपित की गिरफ्तारी भी की गयी. इस मामले की गूंज दूर तक गयी और मानवाधिकार आयोग ने नोटिस तक जारी कर दिया था. वहीं कटिहार में दबंगों ने एक महिला को ब्याज का पैसा नहीं लौटाने पर बुरी तरह पीटा. महिला की मौत हो गयी. ऐसे कई अन्य मामले भी सामने आ चुके हैं जब सूदखोरों ने अपना क्रूर रूप दिखाया है.

कटिहार में महिला को पीट-पीटकर मार डाला

कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के भरसिया पंचायत के गिरयामा गांव में ब्याज पर दिये रुपये नहीं लौटाने पर दबंगों ने अंजनी देवी को पीट-पीट कर घायल कर दिया. इलाज के दौरान गुरुवार को महिला की मौत हो गयी. मामले में पीड़ित के परिजनों ने फलका थाना में आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने बताया कि गिरियामा के अशोक शर्मा की पत्नी अंजनी कुमारी ने अनीता देवी व गगन कुमारी से 40 हजार रुपये ब्याज पर लिये थे, जिसमें से 20 हजार रुपये लौटा दिये थे. बाकी राशि की मांग आरोपित पक्ष द्वारा की जा रही थी. राशि नहीं देने पर आरोपित पक्ष द्वारा अंजनी कुमारी के साथ मारपीट की गयी.

Also Read: Explainer: लालू यादव-नीतीश कुमार लगातार क्यों मुलाकात कर रहे? जानिए किन मुद्दों पर चर्चा कर रहे दोनों नेता..
आरोपितों ने मृतका के घर में भी की तोड़फोड़

मृतका के चाचा सह वार्ड सदस्य अनिल शर्मा ने बताया कि उनकी भतीजी अंजनी देवी ने गांव के ही गोपाल साह की पत्नी अनीता देवी व गगन कुमारी से ब्याज पर 40 हजार रुपये लिये थे, जिसमें से कुछ रुपये बाकी रह गये थे. इसी बात को लेकर पैसा उधार देने वाले लोग मृतका के घर पर पहुंचे और रुपये की मांग करने लगे. अंजनी ने कहा कि उनके पति बाहर रहते हैं, रुपये नहीं भेजे हैं, इसलिए नहीं दे पाये हैं. पैसा आ जाने पर वह वापस कर देगी. यह कहने पर आरोपी मोबाइल मांगने लगे. इसके बाद गुस्साये आरोपियों ने घर में तोड़-फोड़ करने के साथ ही अंजनी के साथ मारपीट करने लगे. बुधवार की शाम अंजनी देवी की हालत अचानक बिगड़ गयी. वहां से पूर्णिया सदर अस्पताल ले जाया गया. स्थिति बिगड़ने पर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.घटना की सूचना मिलते ही फलका थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे व घटना की जानकारी ली. हत्या को लेकर गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. आरोपित पक्ष गांव छोड़कर कर फरार है.

पटना की घटना भी सुर्खियों में रही..

गौरतलब है कि पिछले दिनों पटना के खुसरूपुर में एक महादलित महिला को 1500 रुपए के लिए बेरहमी से पीटा गया था. महिला अस्पताल में भर्ती करायी गयी थी. दबंगों पर आरोप था कि वो पति को बांधकर रखने की धमकी देकर महिला को लेकर गये और बेरहमी से पीटा. पुलिस ने इस मामले में आरोपित की गिरफ्तारी भी. सूद के पैसे नहीं लौटाने पर क्रूरता की बात सामने आयी थी. वहीं कटिहार के बघवा गांव में एक व्यक्ति को जिंदा जलाने का कथित तौर पर आरोप कुछ लोगों पर लगा था. आरोप था कि सूद के पैसे नहीं लौटाने पर ये क्रूरता की गयी थी.

नहीं थम रहा महाजनों का आतंक..

ऐसा ही एक मामला जून महीने में सामने आया था जब मुजफ्फरपुर जिले के अहियारपुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने शहर के एक जनप्रतिनिधि पर गंभीर आरोप लगाए थे. युवती ने आरोप लगाया था कि उसे घर बुलाया गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. एक लाख रुपए कर्ज की बात सामने आयी थी. सूद के पैसे मांगे गये और घर पर पहुंचाने को कहा गया. आरोप था कि जब युवती पैसे देने उक्त आरोपित के घर पहुंची तो दरवाजा बंद करके उसके साथ दुष्कर्म किया गया. गौरतलब है कि बिहार में सूदखोरों के आतंक की एक घटना जब सामने आयी थी तो हाईकोर्ट ने गुंडाबैंक की संज्ञा देकर इसकी जांच कराने का निर्देश दिया था. प्रदेश में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी भी की गयी थी. कई दबंगों और बड़े चेहरे रडार पर चढ़े थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें