11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी प्लेइंग XI, ये स्टार खिलाड़ी बाहर

भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों पर वर्ल्ड कप का खुमार चढ़ गया है. पांच अक्टूबर से महामुकाबला शुरू होने वाला है. भारत अपना पहला मुकाबला आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन चुनी है.

आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की उलटी गिनती शुरू है. बस कुछ ही दिनों बाद महामुकाबला शुरू होने वाला है. बहुप्रतीक्षित वैश्विक सीरीज का आगाज 5 अक्टूबर को पिछले फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले से होगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. विश्व कप के शुरुआती मैचों में एक-दूसरे से भिड़ने से पहले, दोनों टीमों ने तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली, जिसमें भारत 2-1 से विजयी हुआ. जैसे-जैसे विश्व कप नजदीक आ रहा है सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच के लिए भारत की अंतिम एकादश चुनी है.

सलामी जोड़ी महत्वपूर्ण

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘किसी भी टीम में शीर्ष तीन बल्लेबाज काफी महत्वपूर्ण होते हैं. सलामी बल्लेबाजों की अच्छी शुरुआत से बाकी खिलाड़ियों को खुलकर खेलने में मदद मिलती है. शुरुआती जोड़ी का योगदान सबसे महत्वपूर्ण होता है. आप तीन तेज गेंदबाज चुन सकते हैं, जिनमें मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं. गावस्कर ने ओपनर बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वकालत की है.

Also Read: World Cup: ‘बशीर चाचा’ को एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी झंडा लहराना पड़ा महंगा, पुलिस ने लिया हिरासत में

किशन और सूर्यकुमार गावस्कर की प्लेइंग इलेवन से गायब

गावस्कर ने कहा, ‘अगर वे दो तेज गेंदबाजों के साथ जाना चाहते हैं तो उनके पास पहले से ही हार्दिक पांड्या हैं. तो एक अतिरिक्त स्पिनर को शामिल किया जा सकता है. आप अश्विन को अंतिम एकादश में रख सकते हैं. गावस्कर की आदर्श एकादश से अनुपस्थित उल्लेखनीय खिलाड़ी ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव थे. दूसरी ओर, भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने कहा कि मेन इन ब्लू को पांच उचित गेंदबाजों के साथ आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि उचित कारक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

सात बल्लेबाजों पर पठान को है भरोसा

स्टार स्पोर्ट्स पर इरफान पठान ने कहा, ‘मैं शीर्ष सात से सहमत हूं. (लेकिन) मैं चाहता हूं कि भारतीय टीम उचित पांच गेंदबाजों के साथ उतरे. आपके पास छठे गेंदबाज के रूप में हार्दिक हैं लेकिन आपको विकेट लेने की क्षमता वाले गेंदबाजों के साथ जाना चाहिए. अब आपको जो पिचें मिलेंगी, वहां ओस की संभावना है इसलिए आपको पूरे विश्व कप में एक ठोस गेंदबाजी की जरूरत है.’

अतिरिक्त गेंदबाज के साथ जाना चाहते हैं इरफान पठान

पठान ने आगे कहा, ‘तो मुख्य गेंदबाजों के साथ जाएं, चाहे वे तीन तेज गेंदबाज हों जिनमें सिराज, शमी और बुमराह शामिल हैं. यदि आप चाहते हैं कि कोई कुलदीप यादव के साथ टीम में आए तो अगर टर्निंग ट्रैक हो तो जडेजा के रूप में एक उचित गेंदबाज के साथ जाएं. उचित गेंदबाजों के साथ जाएं जो केवल विकेटों के बारे में सोचें. आपके शीर्ष-7 बल्लेबाज रनों का ध्यान रख सकते हैं.’

Also Read: World Cup 2023: रविचंद्रन अश्विन की टीम में इंट्री पर आया युवराज सिंह का बयान, कह दी बड़ी बात

भारत ने आखिरी समय में किया टीम में बदलाव

इससे पहले गुरुवार को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप 2023 के अभ्यास मैच से पहले गुवाहाटी पहुंची. भारतीय खिलाड़ियों ने गुवाहाटी में शुक्रवार को नेट पर समय बिताया. आखिरी समय में बीसीसीआई ने चोटिल अक्षर पटेल की जगह टीम में रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया है. ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज में धमाकेदार जीत से भारत के हौसले बुलंद हैं.

सुनील गावस्कर की प्लेइंग इलेवन

  • रोहित शर्मा

  • शुभमन गिल

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • केएल राहुल

  • हार्दिक पंड्या

  • रवींद्र जडेजा

  • कुलदीप यादव

  • मोहम्मद शमी

  • मोहम्मद सिराज

  • जसप्रीत बुमराह

Also Read: World Cup 2023: पीसीबी चीफ जका अशरफ ने भारत को बताया ‘दुश्मन मुल्क’, फैंस ने जमकर लताड़ा, वीडियो वायरल

क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए भारत की टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • हार्दिक पंड्या

  • शुभमन गिल

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • केएल राहुल

  • रवींद्र जडेजा

  • शार्दुल ठाकुर

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद सिराज

  • कुलदीप यादव

  • मोहम्मद शमी

  • रविचंद्रन अश्विन

  • ईशान किशन

  • सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल

  • 08 अक्टूबर : भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई

  • 11 अक्टूबर : भारत vs अफगानिस्तान, नई दिल्ली

  • 14 अक्टूबर : भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद

  • 19 अक्टूबर : भारत vs बांग्लादेश, पुणे

  • 22 अक्टूबर : भारत vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला

  • 29 अक्टूबर : भारत vs इंग्लैंड, लखनऊ

  • 02 नवंबर : भारत vs श्रीलंका, मुंबई

  • 05 नवंबर : भारत vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता

  • 12 नवंबर : भारत vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें