26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का नगर निगम में लगा विशाल कैंप, कई लाभार्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

छोटे व्यापार की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री की तरफ से चलाई गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के आगरा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के नेतृत्व में नगर निगम में एक कैंप का आयोजन किया गया.

आगरा. छोटे व्यापार की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री की तरफ से चलाई गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लोगों तक पहुंचाने के लिए आगरा के भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के नेतृत्व में नगर निगम में एक कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में आने वाले तमाम लोगों के स्वनिधि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराए गए. जिसमें पहली, दूसरी और तीसरी बार इस योजना का लाभ लेने वाले लोग भी थे.

योजना के लाभ को कराना होगा डूडा में रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के तहत रेहड़ी वालों को अपना व्यापार शुरू करने के लिए तीन चरणों में एकमुस्त राशि की योजना प्रदान की जा रही है. जिसके तहत आप पहले चरण में 10000, दूसरे में 20000 और तीसरे चरण में ₹50000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. और इस लोन की मदद से कोई भी छोटा व्यापार शुरू कर सकते हैं. प्रधानमंत्री स्वानिध योजना के लिए आपको नगर निगम के डूडा विभाग में रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इसके बाद बैंक द्वारा आपको लोन अदा किया जाता है.

समय से लोन चुकाने पर पांच लाख तक हो जाएगी लिमिट

प्रथम चरण में आपको नगर निगम से रजिस्ट्रेशन करने के बाद बैंक द्वारा ₹10000 का लोन दिया जाएगा. जिसे आप बैंक द्वारा तय की गई आसान किस्तों में जमा करते हैं, तो आप अगले चरण में ₹20000 का लोन लेने के लिए पात्र हो जाएंगे. इसी तरह ₹20000 का लोन जमा करने के बाद आपको तीसरे चरण में 50000 रुपए का लोन प्राप्त होगा.

Also Read: Ganesh Visarjan 2023 : आगरा में यमुना से एक युवक का शव बरामद , दो युवकों की तलाश जारी

प्रधानमंत्री द्वारा छोटे व्यापारी व रेहड़ी वालों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का शुभारंभ किया गया था. जिसके तहत आगरा में अब तक 46645 लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल चुका है. जिसमें 24000 लोगों ने अपना लोन जमा कर दिया और 18500 लोगों को दूसरे चरण में ₹20000 प्राप्त हुए हैं. वहीं अब तक 2556 लोग ₹50000 का लोन डूडा से प्राप्त कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें