बिहार में छिनतई की घटना तेजी से बढ़ी है. राजधानी पटना में भी बदमाशों का आतंक बढ़ा है. राह चलते लोगों से झपटमारी की घटना आए दिन सामने आती है. वहीं बेखौफ होकर लोगों के पैसे भी बदमाश छीन रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों से ऐसी घटना सामने आयी है. पटना और पूर्णिया में भी शुक्रवार को ऐसी ही कुछ घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया. पटना में एक कारोबारी का बाइक सवार बदमाशों ने बैंक से ही पीछा किया और उसके बाद गली में कारोबारी को घेरकर उसके हाथ से दो लाख रुपये छीन लिए. बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में कई हैरान करने वाली बात सामने आ रही है जो आपको भी सतर्क करती है. बैंक के अंदर ही अपराधी गिरोह का सदस्य आपकी सुध लेता है और बाहर अपने साथी को जानकारी देता है. कारोबारी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ और जाल बिछाकर उनसे पैसे छीन लिए गए. पूर्णिया में भी महिला से पैसे की छिनतई की गयी.
पटना में शुक्रवार को दीघा थाने केे 97 गेट नंबर के सामने की गली में काराेबारी ह्रदयानंद सिंह से दिनदहाड़े बदमाशों ने दो लाख रुपये छीन लिया. यह घटना दिन में 12.36 बजे की है. कारोबारी का दीघा बांसकाेठी के राइस मिल के पास सेम का कारखाना है. ह्रदयानंद ने अपने काम से पंजाब नेशनल बैंक, रामनगरी माेड़ शाखा से दो लाख की निकासी की और उसे पॉलिथीन में रख कर ऑटो पर बैठ गये. वे दीघा 97 नंबर गेट के समीप उतर कर गली में कुछ काम से गये. इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश पीछे से आये और कुछ दूर आगे जाकर बाइक को लगा कर कारोबारी का इंतजार करने लगे. इसके बाद बदमाशों ने उनसे दो लाख रुपये छीन लिया और भाग गये. कारोबारी भी उन लोगों के पीछे-पीछे दौड़े लेकिन वे दोनों निकल गये. कारोबारी मूल रूप से 93 नंबर गेट के समीप रहते हैं, हालांकि मूल रूप से रोहतास के विक्रमगंज के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी मिलने पर विधि-व्यवस्था डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद दल-बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल की जांच की.
Also Read: बिहार के पूर्व मंत्री महिला के वीडियो कॉल से बुरे फंसे, ब्लैकमेल करके ऐंठे पैसे, जानिए पूरा मामला..
घटना के बाद पुलिस ने कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जिससे यह स्पष्ट हो गया कि कारोबारी का पीछा बैंक से ही करते हुए पल्सर बाइक पर सवार बदमाश दीघा इलाके में पहुंचे और गली सुनसान होने का फायदा उठा कर घटना को अंजाम दे दिया. बैंक के अंदर मौजूद बदमाशों ने ह्रदयानंद के संबंध में माेटी रकम निकालने की जानकारी अपने साथियों को दे दी और फिर बदमाश उनके पीछे लग गये. दोनों ही बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. एक बदमाश हेलमेट पहने हुए है और बिना हेलमेट का था. दाेनाें ने जींस पैंट पहन रखी थी. पुलिस तस्वीर के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.
पूर्णिया में राह चलते एक महिला से पचास हजार रूपए बदमाशों ने छीन लिए. घटना बड़हरा कोठी प्रखंड क्षेत्र के साहू चौक की है. जहां बाइक सवार झपटमार गिरोह के अपराधियों द्वारा एक महिला के हाथ से 50 हजार 500 रुपये नकद रखा एक झोला झपट लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार बड़हरी गांव निवासी शकलदेव साह की पत्नी भारतीय स्टेट बैंक बासुदवपुर बड़हरा कोठी से में पचास हजार पांच सौ रुपये की निकासी कर रुपये को झोला में रख अपने घर जा रही थी. ग्राहक सेवा केंद्र से महज 70 से 80 मीटर पूर्व दक्षिण की दिशा में साहू चौक पहुंचते ही पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार दो अपराधी ने महिला के हाथ से झोला झपट लिया. महिला के हाथ से झोला झपटने के बाद अपराधी सीधे ओरलाहा की ओर भाग गये. महिला वहीं दहाड़ मार कर रोने लगी. महिला की आवाज सुन पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा बड़हरा थाना को घटना की सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही गश्त लगा रही बड़हरा पुलिस अपराधियों के भागे रास्ते पर पीछा किया, लेकिन अपराधी फरार हो गये. पुलिस ने बताया कि अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही अपराधियों का पता लगा लिया जायेगा.
उधर, अरवल में लूट के आरोपित दो बदमाशों को पटना पुलिस की टीम ने इको पार्क गेट नंबर एक से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये बदमाशों में अरवल के रामपुर चौरम थाने के सुखीबिगहा निवासी प्रदुम्न कुमार व रसलपुर गांव निवासी सुमित कुमार शामिल हैं. इन दोनों की पुलिस को मोबाइल फोन लूट मामले में तलाश थी. इन बदमाशों ने जनवरी माह में अरवल के सुखी बिगहा गांव मोड़ के पास ट्रक चालक से 45 सौ नकद व मोबाइल फोन छीन लिया था और निकल भागे थे. इन दोनों के अलावा दो अन्य भी शामिल थे. घटना की सूचना मिलने के बाद रामपुर चौरम थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और प्रदुम्न व सुमित का नाम सामने आया. लेकिन दोनों फरार थे. इन दोनों का लोकेशन पटना में मिला और फिर अरवल पुलिस और सचिवालय पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. सचिवालय थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की.