17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में एक दर्जन आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले, कई जिलों के डीएम और सीडीओ बदले, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश में कई आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. आईएएस सत्येन्द्र कुमार महाराजगंज से बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है. इनके अलावा आईएएस अनुनय झा को महाराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है. यहां देखें पूरी लिस्ट.

उत्तर प्रदेश में शनिवार को कई आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुए. कई जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं. जिलाधिकारी और सीडीओ के तबादले की लिस्ट जारी की गई है. इसके अनुसार महाराजगंज, बाराबंकी और झांसी के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं. वहीं बलिया के सीडीओ को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ की जिम्मेदारी दी गई है.

जिलाधिकारी ट्रांसफर लिस्ट

  • इंदुमती को यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन निदेशक पद से हटाकर फतेहपुर जिलाधिकारी बनाया गया है.

  • कृत्तिका ज्योत्सना को खाद्य एवं रसद विभाग विशेष सचिव पद से हटाकर सुल्तानपुर जिलाधिकारी बनाया गया है.

  • 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा को मथुरा नगर आयुक्त पद से हटाकर महराजगंज जिलाधिकारी बनाया गया है.

  • 2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज से हटाकर बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है.

  • 2013 बैच के अविनाश कुमार को बाराबंकी से हटाकर झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है.

  • 2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार – II को झांसी से हटाकर बरेली का जिलाधिकारी बनाया गया है.

Also Read: बरेली , बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बलिया, बस्ती, संत कबीर और अंबेडकर नगर के सीएमओ बदले, 16 डॉक्टरों का ट्रांसफर
ये भी बदले गए

  • बाल कृष्ण त्रिपाठी को कृषि उत्पाद आयुक्त विशेष सचिव पद से हटाकर प्रभारी आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बनाया गया है.

  • पारथ सारथी सेन शर्मा को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव, चिकित्सा, शिक्षा विभाग पद दिया गया है.

  • एसकेएस सुन्दरम को व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग प्रमुख सचिव से हटाकर बेसिक शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव बनाया गया है.

  • एम देवराज को प्राविधिक शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव के साथ व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग प्रमुख सचिव का कार्यभार दिया गया है.

  • बलिया सीडीओ आईएएस प्रवीण वर्मा बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ बनाए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें