सिलीगुड़ी में करीब एक महीने जारी गतिरोध अब दूर होने के आसार हैं. आज धूपगुड़ी उपचुनाव में विजयी तृणमूल के निर्मल चंद्र राय ( Nirmal Chandra Rai) साढ़े चार बजे राजभवन (Raj Bhavan) में विधायक पद की शपथ लेंगे. संसदीय राजनीति में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब कोई विधायक राजभवन में शपथ लेगा. मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आमतौर पर राजभवन में आयोजित नहीं किया जाता है. विधानसभा में शपथ लेते हैं. लेकिन राज्यपाल सीवी आनंद बोस आज राजभवन में निर्मल को शपथ दिलाएंगे. जानकारी के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी व संसदीय मामलों के मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. तृणमूल संसदीय दल की ओर से तापस राय यहां मौजूद रहेंगे.
विधानसभा में पहले दिन पहुंचे धूपगुड़ी के नवनिर्वाचित विधायक निर्मल चंद्र राय को संसदीय मामलों के मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय के गुस्से का शिकार होना पड़ा. विधानसभा पहुंचने पर मंत्री ने अपना फोन दिखाते हुए कहा कि पांच बार फोन किया. फोन क्यों नहीं उठा रहे थे. श्री राय ने कहा कि रास्ता काफी जाम था. मंत्री ने कहा कि रास्ता जाम था, यह तो ठीक है. लेकिन फोन क्यों नहीं उठा रहे थे. श्री राय ने कहा कि अब ऐसा नहीं होगा. विधायक पद की शपथ लेने के लिए वह शुक्रवार को एयरपोर्ट पहुंचे थे. आदिवासियों की रैली के कारण उन्हें कैब बुक कर आना पड़ा. विधानसभा में आकर उन्होंने स्पीकर बिमान बनर्जी व शोभनदेब चट्टोपाध्याय से मुलाकात की. शनिवार को वह राजभवन में शपथ लेंगे.
Also Read: ममता बनर्जी ने कहा : महिला सशक्तिकरण में बंगाल नंबर 1, न्यूटाउन में विश्वस्तरीय शॉपिंग मॉल खोलेगा लुलु ग्रुप
उल्लेखनीय है कि इससे पहले गत शनिवार को उनके शपथ समारोह का आयोजन राजभवन में किया गया था मगर वे नहीं पहुंचे थे. परिषदीय मामलों के मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने भी उस समय कहा था कि उन्हें शपथ समारोह को लेकर राजभवन से कोई जानकारी नहीं मिली थी. उसके बाद से ही एक जटिलता उत्पन्न हुई थी. चर्चा यह भी थी कि राज्यपाल अगर शपथ ग्रहण नहीं कराते हैं तो वे यह जिम्मेदार किसी दे सकते हैं, लेकिन गुरुवार को सूत्रों के हवाले से यह तय हुआ कि 30 को राजभवन में है शपथ समारोह होगा.