11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: पंजाब-जम्मू से आने वाली ट्रेनें कैंसिल, स्पेशल ट्रेनों का संचालन 4 महीने बढ़ा, देखें शेड्यूल

Indian Railways: आंदोलनकारी किसान अंबाला और फिरोजपुर मंडल में रेलवे ट्रैक पर आ गए हैं. इस कारण बरेली से गुजरने वाली ट्रेन भी प्रभावित होने लगी है. बरेली जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेन कैंसिल की गई हैं.

Indian Railways: एक बार फिर किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया है. मगर, इस बार किसान आंदोलन पंजाब से शुरू हुआ है. आंदोलनकारी किसान अंबाला और फिरोजपुर मंडल में रेलवे ट्रैक पर आ गए हैं. इस कारण बरेली से गुजरने वाली ट्रेन भी प्रभावित होने लगी हैं. बरेली जंक्शन से गुजरने वाली 12469 कानपुर- जम्मूतवी एक्सप्रेस, 13006 पंजाब मेल, 15212 जननायक एक्सप्रेस, 14632 अमृतसर देहरादून एक्सप्रेस,14631 देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस समेत दर्जन भर से अधिक ट्रेन को कैंसिल किया गया है.

29 ट्रेन हुईं प्रभावित

हालांकि, बताया जा रहा है कि मुरादाबाद रेल मंडल ने गुजरने वाली कुल 29 ट्रेन के प्रभावित होने की बात कही है. इनको रद्द करने के साथ ही डायवर्ट भी किया गया है. मगर, इससे पैसेंजर काफी परेशान हैं. इसके अलावा बरेली जंक्शन पर रात को आने वाली दून एक्सप्रेस समेत दर्जन भर ट्रेन शनिवार सुबह तक नहीं आई हैं. इससे ट्रेनों में सफर करने वाले पैसेंजर काफी परेशान हैं.

Also Read: पंजाब में किसान आंदोलन से बिहार की ट्रेनें कैंसिल, कई ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असर, देखें पूरी लिस्ट..
आज से स्पेशल ट्रेनों का संचालन 4 महीने बढ़ा

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर रेल मंडल की 05062/05061 टनकपुर-मथुरा छावनी-टनकपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 4 महीने को बढ़ा दिया गया है. इसका संचालन 30 सितंबर को बंद होना था. मगर, अब परिवर्तित समय से स्पेशल ट्रेन का संचालन 30 जनवरी, 2024 तक होगा. एक अक्टूबर, 2023 से टनकपुर से चलने वाली 05062 टनकपुर-मथुरा छावनी स्पेशल ट्रेन टनकपुर स्टेशन से 04.45 बजे चलकर खटीमा 5.10 बजे, पीलीभीत 5.42 बजे, भोजीपुरा 6.17 बजे, इज्जतनगर 6.32 बजे, बरेली सिटी 6.52 बजे, बरेली जंक्शन 7.02 बजे, बदायूँ 7.40 बजे, उझानी 7.53 बजे, सोरों शूकर क्षेत्र 8.20 बजे, कासगंज 9.00 बजे,सिकन्द्राराव 9.22 बजे, हाथरस सिटी 10.15 बजे छूटकर मथुरा छावनी 11.08 बजे पहुंचेगी.

इसी तरह से मथुरा छावनी से 05061 मथुरा छावनी-टनकपुर स्पेशल ट्रेन मथुरा छावनी 16.55 बजे, हाथरस सिटी 17.28 बजे, सिकन्द्राराव 18.05 बजे, कासगंज 18.30 बजे, सोरों शूकर क्षेत्र 18.55 बजे, उझानी 19.22 बजे, बदायूँ 19.35 बजे, बरेली जंक्शन 20.11 बजे, बरेली सिटी 20.30 बजे, इज्जतनगर 20.45 बजे, भोजीपुरा 21.03 बजे, पीलीभीत 21.47 बजे, खटीमा से 22.30 बजे छूटकर टनकपुर रात 23.10 बजे पहुंचेगी.मगर, यह स्पेशल ट्रेन 05062/05061 मथुरा कैंट, और मथुरा जंक्शन के बीच कैंसिल रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें