एशियाई खेलों में भारत को गोल्डन सफर जारी है. खेल के सातवें दिन भारत को टेनिस में बड़ी खुशखबरी मिली. मिक्स में अनुभवी रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले ने भारत को गोल्ड मेडल जीता. दोनों की जोड़ी ने चीनी ताइपै के सुंग हाओ हुआंग और एन शुओ लियांग को हराया. रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले की जोड़ी ने अपना पहला सेट गंवा दिया था. हालांकि पहला सेट हारने के बाद दोनों से शानदार वापसी करते हुए चीनी ताइपै के सुंग हाओ हुआंग और एन शुओ लियांग को 2-6, 6-3, 10-4 से हराकर एशियाई खेलों की मिश्रित युगल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया. बोपन्ना और रूतुजा की जोड़ी के गोल्ड मेडल जीतने के साथ अब भारतीय टेनिस दल कम से कम एक स्वर्ण पदक लेकर लौटेगा. इस बार एशियाई खेलों में टेनिस में भारत की झोली में दो ही पदक गिरे जिनमें पुरूष युगल का रजत शामिल है.
Advertisement
VIDEO: टेनिस में भारत ने जीता गोल्ड मेडल, ऐसा रहा एशियाई खेलों में प्रदर्शन
पहला सेट हारने के बाद दोनों से शानदार वापसी करते हुए चीनी ताइपै के सुंग हाओ हुआंग और एन शुओ लियांग को 2-6, 6-3, 10-4 से हराकर एशियाई खेलों की मिश्रित युगल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement