11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सिपाही बहाली परीक्षा आज, धांधली की आशंका पर सख्ती बढ़ी, सेंटर पर की ये गलती तो नहीं मिलेगी एंट्री..

बिहार सिपाही बहाली परीक्षा रविवार को आयोजित की जा रही है. 21391 पदों के लिए 6 लाख के करीब अभ्यर्थियों के बीच होड़ रहेगी. वहीं एग्जाम को लेकर सख्ती बढ़ा दी गयी है. सेंटर पर जाने से पहले आप भी इन बातों का जरूर ख्याल रखें..

बिहार पुलिस में 21391 पदों पर सिपाही बहाली को लेकर पहली लिखित परीक्षा रविवार को होगी. गया छोड़ सूबे के सभी 37 जिलों में बनाये गये 529 केंद्रों पर परीक्षा होगी. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के मुताबिक पहले दिन दोनों पालियों में करीब छह लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पहले गेट बंद कर दिये जायेंगे. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी, जिसके लिए आठ बजे तक केंद्र पर पहुंचना होगा. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से पांच बजे तक होगी. इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर एक बजे है. पर्षद ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी 529 परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर लगाये गये हैं. परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक अटेंडेंस व फोटोग्राफी भी सुनिश्चित होगी. परीक्षार्थियों की अंगुलियों के निशान व फोटो रिकॉर्ड कियेजायेंगे. परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण किया जायेगा.

21391 पदों के लिए 6 लाख अभ्यर्थी..

बिहार में सिपाही बहाली परीक्षा के लिए 529 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. 21391 पदों के लिए हो रही परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा 01 अक्टूबर, 07 अक्टूबर एवं 15 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली 10:00 पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्याह्न तक एवं द्वितीय पाली 03:00 बजे अपराह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक होगी. परीक्षा को लेकर जिलों में परीक्षा केंद्रों पर सख्ती बढ़ा दी गयी है. अभ्यर्थियों का परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्टिंग टाइम प्रथम पाली हेतु 08:00 पूर्वाह्न एवं द्वितीय पाली हेतु 01:00 बजे अपराह्न निर्धारित किया गया है.

ऐसे मिलेगा प्रवेश..

अभ्यर्थियों को आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा आरंभ होने के दो घंटा पूर्व उपस्थित होना, परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थी की तलाशी लेकर एवं ई-प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र देखकर ही अन्दर जाने दिया जाएगा. परीक्षार्थी के अतिरिक्त अनधिकृत व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश पर रोक रहेगी. महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला कर्मी से कराये जाने का निर्देश है. तलाशी के लिए गेट के बगल में कपड़े से घेर कर अस्थायी छोटा-सा घेरा तैयार की जाएगी. सुपौल जिले में इसे लेकर तैयारी की गयी है. महिला परीक्षार्थियों के चिट पुर्जों की तलाशी महिला पुलिस एवं महिला वीक्षक द्वारा करने, कोई भी लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाईड रूल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पॉमटॉप, पीडीए या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केन्द्र के अन्दर ले जाना वर्जित रहेगा.

ये गलती की तो नहीं मिलेगी एंट्री..

किसी भी परीक्षार्थी को ई-प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के बिना किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. देर से आये किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन, हॉल, कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. परीक्षा अवधि के समाप्ति के पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी. साथ ही यह ध्यान रखा जाएगा कि रविवार को द्वितीय पाली के परीक्षार्थी प्रथम पाली की परीक्षा में एवं प्रथम पाली के परीक्षार्थी द्वितीय पाली की परीक्षा में सम्मिलित न हो.

अयोग्य घोषित होंगे ये परीक्षार्थी..

07 अक्टूबर 2023 को तृतीय पाली की परीक्षा व चतुर्थ पाली की परीक्षा होगी. 15 अक्टूबर 2023 को पांच और छठी पाली की परीक्षा होगी. अगर कोई अभ्यर्थी दूसरी पाली में परीक्षा देता पाया जाता है तो उसे अयोग्य घोषित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें