20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: वर्ल्ड कप मैच को लेकर 15 गुना तक बढ़ गया होटलों का किराया, जानें कहां का रेंट सबसे ज्यादा

World Cup 2023: भारत में इस वर्ष कई बड़े आयोजन हो रहे हैं. जी 20 की बैठक से लेकर क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन तक. इसके कारण होटल व्यापार को बूम प्राप्त हुआ है. विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) का आयोजन अलग-अलग शहरों में होना है.

World Cup 2023: भारत में इस वर्ष कई बड़े आयोजन हो रहे हैं. जी 20 की बैठक से लेकर क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन तक. इसके कारण होटल व्यापार को बूम प्राप्त हुआ है. विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) का आयोजन अलग-अलग शहरों में होना है. इस आयोजनों को लेकर शहर में होटल बुकिंग बढ़ गयी है. इसके कारण रूम रेंट में काफी उछाल देखने को मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिन शहरों में क्रिकेट मैच का आयोजन होना है. वहां, होटल का रुम रेंट करीब 15 गुना तक बढ़ गया है. मेकमाईट्रिप, ओयो और यात्रा ऑनलाइन के बुकिंग रुझानों के अनुसार, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता और धर्मशाला में होटलों की मांग सबसे ज्यादा बढ़ी है. मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश मागो ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को जहां खेलना है, उन सभी शहरों में होटल और होमस्टे सहित आवास सुविधाओं की बुकिंग में अब उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में मैच वाले दिन बुकिंग ऊंची बनी हुई है, जिसमें होटल और होमस्टे की बुकिंग में अगस्त में दैनिक औसत बुकिंग की तुलना में 200 प्रतिशत वृद्धि देखी गई. उन्होंने कहा कि इसी तरह, धर्मशाला में मैच वाले दिन बुकिंग अगस्त की औसत दैनिक बुकिंग का 605 प्रतिशत हो गई है.

लखनऊ में तेज हो गयी बुकिंग

राजेश मागो ने बताया कि लखनऊ में भारत के मैच वाले दिन दरें औसत दैनिक बुकिंग से 50 प्रतिशत अधिक हैं. जैसे-जैसे मैच के दिन नजदीक आ रहे हैं, होटल कमरों का किराया और बढ़ने की उम्मीद है. ओयो के प्रवक्ता ने कहा कि हम विश्वकप के मेजबान शहरों, विशेषकर अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता में मांग में सामान्य से ज्यादा उछाल देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा के बाद अक्टूबर और नवंबर के लिए बुकिंग में 777 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ अहमदाबाद सबसे आगे है. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का पहला मैच पांच अक्टूबर को गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. यहीं पर 14 अक्टूबर को ‘बहुप्रतीक्षित’ भारत बनाम पाकिस्तान मैच भी होगा. प्रतियोगिता का फाइनल भी 19 नवंबर को यहीं खेला जाएगा.

Also Read: Airfare Price Hike: कच्चे तेल में लगी आग का असर, ATF के बढ़े दाम, त्योहारी सीजन में हवाई यात्रा पर कटेगी जेब

बेंगलुरु और दिल्ली में 102 प्रतिशत बढ़ी बुकिंग

ओयो के प्रवक्ता ने कहा कि हैदराबाद, बेंगलुरु और दिल्ली में भी क्रमशः 102 प्रतिशत, 81 प्रतिशत और 39 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है. यात्रा ऑनलाइन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उड़ान और होटल कारोबार) भरत मलिक ने कहा कि आवास की मांग अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गई है, जिससे कीमतें भी बढ़ गई हैं. इसके अलावा, मैचों की मेजबानी करने वाले प्रमुख स्थलों के लिए हवाई किराये में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि मैच वाले दिनों पर हवाई किराये में दो-तीन गुना वृद्धि हुई है जबकि चार-पांच सितारा होटलों का किराया 10-15 गुना बढ़ गया है. विश्वकप के मेजबान शहरों में तीन-सितारा एवं इससे कम श्रेणी के होटलों में भी कमरों का किराया दोगुना तक हो गया है.

Also Read: Profitable Business Ideas: डबल मुनाफा देगा ये बिजनेस, एक बार किया निवेश तो सालों तक बसरेगा धन

भारत में 10 स्थानों पर खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के मुकाबले

आईसीसी वर्ल्ड कप का आयोजन भारत के 10 प्रमुख शहरों में किया जाएगा. जिसमें हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं. ICC ने बताया, हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे. बता दें कि अब वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में 100 दिन रह गए हैं. 10 टीमों वाले इस मेगा इवेंट के लिए 8 टीमें सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए एक लाख से ज्यादा दर्शकों के मैदान पर पहुंचने की संभावना है. वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 05 अक्टूबर से होने जा रहा है. पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. अहमदाबाद के मैदान पर ही पहला मैच खेला जाना है. आखिरी मैच भी इसी मैदान पर खेला जाएगा. जबकि मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में पांच बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा.

Also Read: Reliance Gas Price: बढ़ती महंगाई में रिलायंस ने दी राहत, गैस के दाम 18 प्रतिशत किये कम, CNG-PNG की जानें कीमत

ODI World Cup Schedule 2023 का पूरा शेड्यूल

5 अक्टूबर- इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – अहमदाबाद

6 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम क्वॉलीफायर-1 – हैदराबाद

7 अक्टूबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान- धर्मशाला

8- अक्टूबर- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- चेन्नई

9- अक्टूबर- न्यूजीलैंड बनाम क्वॉलीफायर-1 हैदराबाद

10- अक्टूबर- इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश- धर्मशाला

11- अक्टूबर- भारत बनाम अफगानिस्तान- दिल्ली

12- अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम क्वॉलीफायर-2 – हैदराबाद

13- अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका – लखनऊ

14- अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश – चेन्नई

15- अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद

16- अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वॉलीफायर-2 – लखनऊ

17- अक्टूबर- साउथ अफ्रीक बनाम क्वॉलीफायर-1 – धर्मशाला

18- अक्टूबर- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान- चेन्नई

19- अक्टूबर- भारत बनाम बांग्लादेश – पुणे

20- अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान- बैंगलोर

21- अक्टूबर- इंग्लैंड -साउथ अफ्रीका – मुंबई

22- अक्टूबर- क्वॉलीफायर-1 बनाम क्लॉलीफायर-2 – लखनऊ

23- अक्टूबर- भारत बनाम न्यूजलैंड- धर्मशाला

24- अक्टूबर- साउथ अफ्रीका बनाम क्वॉलीफायर-2 – दिल्ली

25- अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वॉलीफायर-1 दिल्ली

26- अक्टूबर- इंग्लैंड बनाम क्वॉलीफायर-2 – बैंगलोर

27- अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका – चेन्नई

28- अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

29- अक्टूबर- भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ

30- अक्टूबर- अफगानिस्तान बनाम क्वॉलीफायर-2 – पुणे

31- अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

1- नवंबर- न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका – पुणे

2- नवंबर- भारत बनाम क्वॉलीफायर-2 – मुंबई

3- नवंबर- अफगानिस्तान बनाम क्वॉलीफायर-1 – लखनऊ

4- नवंबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – अहमदाबाद

4- नवंबर- न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – बैंगलोर

5- नवंबर- भारत बनाम साउथ अफ्रीका – कोलकाता

6- नवंबर- बांग्लादेश बनाम क्वॉलीफायर-2 – दिल्ली

7- नवंबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान – मुंबई

8- नवंबर- इंग्लैंड बनाम क्वॉलीफायर-1 – पुणे

9- नवंबर- न्यूजीलैंड बनाम क्वॉलीफायर-2- बैंगलोर

10- नवंबर- साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान – अहमदाबाद

11- नवंबर- भारत बनाम क्वॉलीफायर-1 – बैंगलोर

12- नवंबर- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – कोलकाता

12- नवंबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश- पुणे

15- नवंबर- सेमीफाइनल-1 – मुंबई

16- नवंबर- सेमीफाइनल-2 – कोलकाता

19- नवंबर – फाइनल- अहमदाबाद

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें