19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल: पुरी से टूरिस्ट को लेकर कोलकाता की ओर आ रही बस नारायणगढ़ में पलटी, 40 पर्यटक जख्मी

20 लोगों की चोट गंभीर होने के कारण उन्हें मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. सभी को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. शेष लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी देकर उन्हें प्रशासन की मदद से कोलकाता के लिए रवाना कर दिया गया.

खड़गपुर (पश्चिम बंगाल), जीतेश बोरकर : ओडिशा के पुरी से टूरिस्टों को लेकर आ रही प्राइवेट बस पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत नारायणगढ़ इलाके में पलट गई. बस में सवार 40 लोग घायल हो गये. घटना रविवार को हुई. बताया जा रहा है कि बस यात्रियों को लेकर पुरी से लौट रही थी. रविवार सुबह खड़गपुर-बालासोर मुख्य सड़क पर उकुनमारी इलाके में अनियंत्रित होकर टूरिस्ट बस खेत में पलट गई. इसकी वजह से 40 लोग जख्मी हो गए. सुबह-सुबह यह भयावह हादसा होने से इलाके में कुछ समय के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई. तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सबसे पहले मकरामपुर ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां 20 लोगों की चोट गंभीर होने के कारण उन्हें मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. सभी को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. शेष लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी देकर उन्हें प्रशासन की मदद से कोलकाता के लिए रवाना कर दिया गया.

25 सितंबर को मुर्शिदाबाद से घूमने निकले थे 65 लोग

बताया जा रहा है कि सितंबर महीने के अंतिम कुछ दिन लगातार छुट्टी का समय होने के कारण 25 सितंबर को मुर्शिदाबाद के लालबाग इलाके से 65 लोग एक टूरिस्ट बस में सवार होकर दीघा और पुरी घुमने गए थे. पुरी से वापस गंगासागर की ओर जाने के लिए वे कोलकाता लौट रहे थे. इसके बाद सभी को मुर्शिदाबाद वापस घर लौटना था.

  • दुर्घटना में जख्मी हुए लोगों में 20 की हालत नाजुक, अस्पताल में चल रहा है इलाज

  • 25 सितंबर को मुर्शिदाबाद से 65 टूरिस्टों को लेकर पुरी व दीघा के लिए रवाना हुई थी बस

  • पुरी के बाद दीघा होते हुए गंगासागर जाने के लिए कोलकाता की तरफ आ रही थी बस

पलटकर खेत में जा गिरी बस, चालक भी गंभीर

रविवार सुबह अचानक चालक ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया. इसके बाद टूरिस्ट बस अचानक सड़क से उतरकर झाड़ियों से होते हुए नीचे खेत में जा गिरी. पुलिस का कहना है कि बस दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुई, इसका पता लगाने के लिए बस को यांत्रिक जांच के लिए जब्त कर लिया गया है. गंभीर रूप से घायलों में बस का चालक भी शामिल है. चालक का बयान लेने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि बस दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुई.

Also Read: पश्चिम बंगाल: बिहार जानेवाली बस में छापामारी, हथियार के साथ तस्कर अरेस्ट, रिमांड पर लेगी पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें