22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में गार्ड बनकर चोरों ने ATM से निकाले 1.40 लाख ,चोर का फोटो वायरल, पुलिस से कार्रवाई को शिकायत

एक युवक अपनी मां के एटीएम कार्ड से रूपये निकालने गया था. मगर, एटीएम में एक चोर गार्ड बनकर घुस गया. उसने एटीएम कार्ड बदल लिया. आरोपी चोर ने एटीएम कार्ड से पीड़ित महिला के बैंक खाते से 1.40 लाख रूपये की. शॉपिंग और नकदी निकाल ली. महिला ने रविवार को पुलिस से कार्रवाई को शिकायत की है.

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक अपनी मां के बैंक एटीएम कार्ड से रूपये निकालने गया था.मगर, एटीएम में एक चोर गार्ड बनकर घुस गया.उसने युवक से बातचीत की.इसके बाद एटीएम कार्ड बदल लिया.आरोपी चोर ने एटीएम कार्ड से पीड़ित महिला के बैंक खाते से 10- 10 हजार रूपये कर 4 बार में 40 हजार रूपये निकाल लिए.इसके बाद 49999 रूपये की 2 बार शापिंग की.महिला बैंक खाताधारक को रूपये निकलने के बाद जानकारी हुई.इसके बाद महिला ने बैंक में शिकायत की.बैंक मैनेजर ने आरोपी चोर का सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकालकर महिला को दिया है.इसके बाद रविवार को पुलिस से कार्रवाई को शिकायत की है.पुलिस ने मामले की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.शहर के किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज के कल्लू मियां का मजार निवासी मोहम्मद तसलीम की पत्नी गुड़िया का का इंडियन बैंक की सिविल लाइन शाखा में बचत बैंक खाता है.

सिक्योरिटी गार्ड की की तरह पहने हुए था कपड़े

गुड़िया ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा अनस 21 सितंबर को शाम 5 बजे एसबीआई की किला रेलवे क्रॉसिंग के एटीएम से रुपये निकालने गया था. एटीएम के अंदर एक व्यक्ति घुसने लगा.उसको बेटे ने रोकने की कोशिश की. मगर, वह बोला, मैं एटीएम का गार्ड हूं. वह सिक्योरिटी गार्ड की की तरह कपड़े पहने हुए था.बेटा जब एटीएम से रुपये निकाल कर बाहर निकल रहा था. इसी दौरान आरोपी ने एटीएम कार्ड चोरी कर लिया .इसके बाद शाम शाम 5.11 बजे इंडियन बैंक की बरेली-बदायूं रोड की सुभाषनगर शाखा से 10- 10 हजार रूपये निकाल लिए.इसके साथ ही 49999 रूपये की दो बार में शॉपिग की.

मोबाइल पर 1,40,000 रूपये निकलने का मैसेज आया

खाताधारक महिला के मोबाइल पर 1,40,000 रूपये निकलने का मैसेज आया. इसके बाद एटीएम बंद करने का मैसेज आया.एसबीआई की किला रेलवे क्रॉसिंग शाखा, और इंडियन बनी में शिकायत की.बैंक कर्मियों ने सीसीटीवी कैमरे चेक कर आरोपी का सीसीटीवी फुटेज दिया.इसके बाद महिला खाताधारक गुड़िया ने किला थाना प्रभारी को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को रविवार को तहरीर दी है.पुलिस ने तहरीर लेने के बाद आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

Also Read: Dudhwa National Park: बच्चों को फ्री एंट्री, पर्यटक 500 रु में हाथी पर बैठ देखेंगे बाघ, 200 में जिप्सी से सैर
सुभाष नगर ब्रांच से निकले रूपये

आरोपी चोर ने बरेली- बदायूं रोड की सुभाष नगर शाखा से 10- 10 हजार रुपए निकाले थे. इसके साथ ही डेबिट कार्ड से 49- 49 हजार रूपये की शॉपिंग की. इस मामले में आरोपी चोर का सीसीटीवी फुटेज रविवार को वायरल होने लगा है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें