राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा और अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इन दिनों के लिए सामान्य स्तर है. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को आसमान मुख्य रूप से साफ रहने और सुबह धुंध रहने की संभावना जताई है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 डिग्री सेल्सियस और 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. दिल्ली में तीन अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक वायु गुणवत्ता के ‘मध्यम’ श्रेणी में रहने की संभावना है.
झारखंड और छत्तीसगढ़ के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण पश्चिम बंगाल के कई जिलों में पांच अक्टूबर तक भारी बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, राज्य के अधिकतर स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. चार अक्टूबर तक पुरुलिया, बांकुरा, पश्चिम बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिलों के अलावा दक्षिण 24 परगना तथा पूर्वी मेदिनीपुर के तटीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि पांच अक्टूबर को पश्चिम बर्धमान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग कार्यालय ने कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जैसे उत्तरी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश जबकि अन्य उप-हिमालयी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
झारखंड में भारी बारिश को दौर जारी है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि निम्न दबाव के प्रभाव से झारखंड में बारिश जारी है. उन्होंने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में चार अक्टूबर तक बारिश का दौर जारी रह सकता है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिणी ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार, पश्चिमी हिमालय, उत्तर प्रदेश के मध्य भागों, दक्षिणी कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा के छह जिलों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया. आईएमडी के क्षेत्रीय केंद्र ने अपने बुलेटिन में कहा, निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम झारखंड और इससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ पर सक्रिय है. आईएमडी ने मंगलवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी करते हुए कहा कि झारसुगुडा, बरगढ़, संबलपुर, सोनपुर, देवगढ़ और अंगुल जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (7 से 20 सेमी) की संभावना है. इसके अलावा बलांगीर, बौध, कटक, ढेंकनाल, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर और सुंदरगढ़ जिलों के लिए भारी बारिश (7 से 11 सेमी) का ‘येलो अलर्ट’ (अद्यतन) जारी किया गया है. मंगलवार से बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक के पूर्वानुमान में आईएमडी ने बरगढ़, सोनपुर, बलांगीर, झारसुगुडा, सुंदरगढ़, संबलपुर, अंगुल, देवगढ़, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल और जाजपुर जिलों के लिए भारी वर्षा (7 से 20 सेमी) का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.