Samsung Galaxy S23 FE Launch Date Confirmed: टेक जायंट सैमसंग के स्मार्टफोन्स को बायर्स द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इनके स्मार्टफोन्स में आपको प्रीमियम फीचर्स के साथ कमाल की सिक्योरिटी भी देखने को मिल जाती है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें Samsung के पोर्टफोलियो में बजट सेगमेंट स्मार्टफोन्स से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक के स्मार्टफोन्स मौजूद हैं. ग्राहक इनमें से अपने बजट और जरूरत के हिसाब से कोई सा भी सही ऑप्शन चुन सकते हैं. जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि सैमसंग के जो S सीरीज स्मार्टफोन्स होते हैं वे प्रीमियम सेगमेंट में आते हैं और इनमें आपको अन्य मॉडल्स की तुलना में कुछ अन्य आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें Samsung जल्द ही अपने S सीरीज स्मार्टफोन्स की लिस्ट में एक नया नाम जोड़ने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कंपनी ने अपने ऑफिशियल X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर अपनी कवर इमेज भी अपडेट की है. इस अपडेटेड कवर इमेज को देखकर पता चलता हैं कि कंपनी जल्द ही दुनिया के सामने अपने लेटेस्ट Galaxy S23 FE स्मार्टफोन को पेश करने वाली है. अपडेटेड इमेज के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन को परसों यानी कि 4 अक्टूबर के दिन दुनिया के सामने पेश करेगी. अगर आप भी सैमसंग के इस स्मार्टफोन को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपको इससे जुड़ी काफी जानकारी मिल जाएगी. तो चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जानते हैं.
अगर आप भी Samsung के इस प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इसमें आपको कई तरह के कमाल के फीचर्स और स्पेक्स देखने को मिल सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस स्मार्टफोन में एक बड़ा 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे सकती है. यह एक फुल एचडी+ डिपस्ले होगा और 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा. फ्रंट कैमरा के लिए इसमें पंच-होल कट आउट देखने को मिल जाता है. पावरफुल परफॉरमेंस के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 1 या फिर अपने ही Exynos 2200 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है. वहीं, स्टोरेज ऑप्शंस पर नजर डालें तो यह स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह स्मार्टफोन आउट ऑफ दी बॉक्स Android 13 के साथ आएगा और One UI 5.1 पर बेस्ड होगा.
Also Read: Nothing Phone 2 पर फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में मिल रही बड़ी छूट, देखें किस मॉडल पर कितना बड़ा ऑफर
अगर आप फोटोग्राफी में दिलचस्पी रखते हैं तो बता दें कंपनी इस स्मर्टफ़ोन को 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ लॉन्च कर सकती है. यह कैमरा OIS टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट कर सकता है. केवल यहीं नहीं, कंपनी इस स्मार्टफन में एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक 12 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस भी दे सकती है. सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसके फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का शूटर दिया जा सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार Samsung Galaxy S23 FE के डिस्प्ले में ही आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल जाएगा. अब बात करें बैटरी की तो सैमसंग इस स्मार्टफोन को 4500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च करेगा जो कि 25W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की भी सपोर्ट करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत 48,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये के बीच हो सकती है.