Jamshedpur Teachers Transfer Posting: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से सरप्लस व विशेष परिस्थिति में स्थानांतरण के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले शिक्षकों के सभी दस्तावेजों की जांच होगी. इसके लिए जिला शिक्षा विभाग में एक सेल का गठन किया है. जिसमें विभागीय स्तर पर सभी आवेदनों की जांच की जायेगी. इसके लिए जिले के अलग-अलग प्रखंड के शिक्षकों के लिए अलग-अलग समय-सीमा तय की गयी है. तीन अक्तूबर की सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जमशेदपुर, पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के शिक्षकों के आवेदनों पर चर्चा की जायेगी. जबकि पोटका, घाटशिला, मुसाबनी के शिक्षकों के लिए दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक का समय आवंटित किया गया है. वहीं, पांच अक्तूबर को बहरागोड़ा, धालभूमगढ़, चाकुलिया व डुमरिया प्रखंड के शिक्षकों के लिए 11 बजे से शाम 5 बजे तक का समय आवंटित किया गया है.
क्षेत्रीय भाषा के फंसेगा पेच
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने एक पत्र जारी किया है, जिसमें बताया है कि ऐसे शिक्षक जिन्होंने पोर्टल पर स्थानांतरण के लिए आवेदन अपलोड किया है, उनके सभी अभिलेख की छाया प्रति एवं मूल प्रति, एप्लीकेशन आइडी से अपने आवेदन की कॉपी डाउनलोड कर उसकी प्रति, मूल सेवा पुस्तिका के साथ अंतर जिला स्थानांतरण करने वाले ऐसे शिक्षक जो वर्ष 2015-2016 में नियुक्त हुए, उनके झारखंड टेट में पास होने से संबंधित उत्तीर्ण प्रमाण पत्र के साथ शामिल होने को कहा गया है. पूर्वी सिंहभूम जिले में जनजातीय भाषा की श्रेणी में मुंडारी, हो, भूमिज, संथाली, कुड़ुख जबकि क्षेत्रीय भाषा की श्रेणी में कुरमाली, बांग्ला व ओडिया को रखा गया है. इस नियम का शिक्षकों द्वारा विरोध किया जा रहा है. इस नियम के बाद अंतर जिला स्थानांतरण का मामले में तकनीकी पेच फंस जायेगा.
Also Read: धनबाद के ओपन कास्ट माइंस में दिखा बादलों जैसा अद्भुत नजारा, देखें PHOTOS