16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना म्यूजियम में लाठीचार्ज की PHOTOS देखिए, फ्री हुई इंट्री तो पहुंच गए थे 20 हजार लोग..

पटना स्थित बिहार संग्रहालय में सोमवार को लोगों की इंट्री जब फ्री कर दी गयी तो म्यूजियम घूमने वालों का हुजूम जमा हो गया. वहीं भीड़ जब बेकाबू हो गयी तो नियंत्रण करने के लिए भीड़ पर लाठीचार्ज करना पड़ गया. देखिए इसकी तस्वीरें..

Undefined
पटना म्यूजियम में लाठीचार्ज की photos देखिए, फ्री हुई इंट्री तो पहुंच गए थे 20 हजार लोग.. 9

Patna Museum Photos: बिहार संग्रहालय में सोमवार को लोगों की अधिक भीड़ होने के कारण दिन भर हंगामा होता रहा. गांधी जयंती पर नि:शुल्क इंट्री होने से सोमवार को 20 हजार लोगों ने बिहार म्यूजियम का भ्रमण किया, जबकि अन्य दिनों में 1500-2000 लोग यहां का भ्रमण करते थे.

Undefined
पटना म्यूजियम में लाठीचार्ज की photos देखिए, फ्री हुई इंट्री तो पहुंच गए थे 20 हजार लोग.. 10

Patna Museum Photos: म्यूजियम में सुबह आठ बजे से ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी. इंट्री सुबह नौ बजे के बाद करायी गयी. शुरुआत में लोगों को बारी-बारी से अंदर जाने का मौका दिया गया. दोपहर 12:30 बजते ही भीड़ बेकाबू होने लगी, जिसके बाद म्यूजियम में इंट्री बंद कर दी गयी.

Undefined
पटना म्यूजियम में लाठीचार्ज की photos देखिए, फ्री हुई इंट्री तो पहुंच गए थे 20 हजार लोग.. 11

Patna Museum Photos: बाहर खड़े लोग दीवार फांद कर अंदर घुसने का प्रयास करने लगे. इसमें बच्चे, युवक, महिला व लड़कियां भी दीवार फांद कर अंदर घुसने लगीं. दीवार फांदने के दौरान चार से अधिक लोगों का सिर फट गयी. यहां तक कि कई लोग लोहे की ग्रिल से घायल हो गये और कई के कपड़े भी फट गये.

Undefined
पटना म्यूजियम में लाठीचार्ज की photos देखिए, फ्री हुई इंट्री तो पहुंच गए थे 20 हजार लोग.. 12

Patna Museum Photos: बेकाबू भीड़ को लाख समझाने के बाद भी जब लोग नहीं माने, तो तैनात पुलिसकर्मियों ने लोगों को हटाने के लिए लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया.

Undefined
पटना म्यूजियम में लाठीचार्ज की photos देखिए, फ्री हुई इंट्री तो पहुंच गए थे 20 हजार लोग.. 13

Patna Museum Photos: मची भगदड़ में कई लोग गिरकर भी घायल हो गये. पुलिस के घंटों प्रयास के बाद भीड़ थोड़ी कम हुई, जिसके बाद लोगों के लिए मेन गेट खोला गया. करीब एक घंटे तक गेट बंद रहा. इस दौरान यातायात भी बाधित हुआ.

Undefined
पटना म्यूजियम में लाठीचार्ज की photos देखिए, फ्री हुई इंट्री तो पहुंच गए थे 20 हजार लोग.. 14

Patna Museum Photos: संग्रहालय प्रशासन की ओर से दोपहर दो बजे म्यूजियम को बंद करने का निर्णय लिया गया. वहीं, बढ़ती भीड़ की वजह से म्यूजियम की कई गैलरियों को बंद कर दिया गया. काफी मशक्कत के बाद शाम चार बजे तक म्यूजियम प्रशासन की ओर से म्यूजियम को खाली करवाया गया.

Undefined
पटना म्यूजियम में लाठीचार्ज की photos देखिए, फ्री हुई इंट्री तो पहुंच गए थे 20 हजार लोग.. 15

Patna Museum Photos: भीड़ की वजह से परिवार संग आये बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. भीड़ बिहार म्यूजियम के मेन गेट से लेकर बेली रोड के रास्ते और म्यूजियम की पार्किंग एरिया से एडमिनिस्ट्रेटिव विंग तक मौजूद दिखी.

Undefined
पटना म्यूजियम में लाठीचार्ज की photos देखिए, फ्री हुई इंट्री तो पहुंच गए थे 20 हजार लोग.. 16

Patna Museum Photos: बिहार म्यूजियम की ओर से स्लम के 500 बच्चों को भ्रमण कराना था, जिन्हें दो भागों में बांटा गया. पहले भाग में 250 बच्चों काे भ्रमण कराया गया. बच्चों ने विभिन्न दीर्घाओं के माध्यम से बिहार की समृद्ध विरासत और इतिहास के बारे में जाना. बच्चों को लाने और ले जाने की जिम्मेदारी बिहार म्यूजियम की थी. हालांकि, अधिक भीड़ होने कारण दोपहर में म्यूजियम को बंद करना पड़ा, जिससे स्लम के अन्य 250 बच्चों काे भ्रमण नहीं कराया जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें