कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार दूसरे दिन मंगलवार को स्वर्ण मंदिर पहुंचे और लंगर में सेवा की. लंगर कक्ष पहुंचने के बाद गांधी ने सब्जियां छील कर और फिर बर्तन धो कर सेवा की.
कांग्रेस नेता ने सिर पर नीले रंग का पटका बांधा हुआ था और उन्होंने श्रद्धालुओं को लंगर भी परोसा. बाद में उन्होंने ज़मीन पर बैठकर लंगर छका.
राहुल ने अपना ज्यादातर वक्त लंगर में ही बिताया. गांधी अमृतसर पहुंचने के बाद सोमवार को स्वर्ण मंदिर गए थे. उन्होंने श्रद्धालुओं को पानी देकर और बर्तन साफ कर सेवा की थी.
राहुल ने शबद कीर्तन भी सुना था. गांधी ने पारंपरिक अनुष्ठान पालकी सेवा में भी हिस्सा लिया था, जो समापन अनुष्ठान है, जिसमें गुरु ग्रंथ साहिब को सुखासन के लिए अकाल तख्त ले जाया जाता है.
पंजाब के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने सोमवार को कहा था कि गांधी स्वर्ण मंदिर की निजी यात्रा पर आए हुए हैं.
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को भी अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अरदास के लिए आये थे.
अपने सिर को नीले रंग कपड़े से ढककर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने स्वर्ण मंदिर के गर्भगृह में मत्था टेका.
प्रार्थना के बाद वह सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त गए और श्रद्धालुओं द्वारा उपयोग किये गये पानी के बर्तनों को साफ करके सेवाभी की.
पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने बताया कि राहुल गांधी शहर के निजी दौरे पर हैं. वडिंग ने कहा कि राहुल गांधी सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेकने के लिए अमृतसर साहिब आए हुए हैं.
राहुल का पंजाब दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब 2015 के मादक पदार्थ मामले में पार्टी के विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के बाद पंजाब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच विवाद छिड़ा हुआ है. पार्टी के कुछ नेता 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में आप के साथ गठबंधन का भी विरोध कर रहे हैं.
भाषा इनपुट से साभार