बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार दोपहर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया. रिजल्ट https://bsebstet.com पर जाकर देख सकते हैं. अभ्यर्थी यूजर आइडी व पासवर्ड के रूप में अपनी जन्मतिथि डालकर परीक्षाफल देख सकते हैं. रिजल्ट जारी करते हुए समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इस परीक्षा में 3,00,726 अभ्यर्थी (1,69,874 पुरुष व 1,30,852 महिलाएं) सफल हुए हैं. यानी 79.79% अभ्यर्थी पास हुए हैं. उन्होंने बताया कि एसटीइटी में कुल 4,28,387 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. पेपर-1 के लिए 2,71,872 व पेपर-2 के लिए 1,56,515 अभ्यर्थी थे. पेपर-1 में 82.90 प्रतिशत और पेपर-2 में 74.37 प्रतिशत सफल हुए हैं.चार से 18 सितंबर तक आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में कुल 3,76,877 (2,18,489 पुरुष व 1,58,388 महिलाएं) अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा का रिजल्ट 15 दिनों में जारी कर दिया गया है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि समिति ने रिकॉर्ड समय पर परीक्षाफल जारी किया है. इससे जुड़े सभी अधिकारी, पदाधिकारी व कर्मी बधाई के पात्र हैं.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा 2023 का रिजल्ट 10 से 12 अक्तूबर तक जारी कर देगा. इसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी है. उन्होंने बताया कि परीक्षा पांच से 15 जून तक आयोजित डीएलड प्रवेश परीक्षा 2023 का रिजल्ट 12 अक्तूबर तक जारी कर दिया जायेगा. इसमें 2,44,787 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसके लिए छह शहरों में 53 सेंटर बनाये गये हैं. पटना में सबसे अधिक 42 परीक्षा सेंटर बनाये गये थे.
Also Read: Bihar Weather: हथिया नक्षत्र में बारिश धान के लिए अमृत, मौसम विभाग ने इन जिलों में झमाझम बारिश की दी चेतावनी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की ओर से आयोजित होने वाली अधिकतर परीक्षाएं अब ऑनलाइन होंगी. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित कराना सही है. इससे समय पर रिजल्ट जारी हो सकता है. बिहार बोर्ड आने वाली सभी परीक्षाएं ऑनलाइन कराने पर ध्यान देगा. मैट्रिक व इंटर परीक्षा छोड़ कर अन्य सभी परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी.
बिहार बोर्ड मासिक अटेंडेंस पर ध्यान देगा. इसके लिए एप बनाया जायेगा, जिसके माध्यम से मासिक अटेंडेंस स्कूलों से मांगा जायेगा. एप से सभी स्कूलों को जोड़ा जायेगा. आनंद किशोर ने बताया कि आने वाले समय में अटेंडेंस एप से रेगुलेट होगा. हम एप बनवा रहे हैं. नियमित रूप से एप पर अटेंडेंस अपडेट करना होगा. ये सभी प्रावधान अगले वर्ष से लागू किये जायेंगे. इसके साथ-साथ 2024 में इंटर व मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान स्टूडेंट्स व अभिभावकों को 75 प्रतिशत उपस्थिति का शपथपत्र देना होगा. 75 प्रतिशत उपस्थिति होने पर ही स्टूडेंट्स का परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. उपस्थिति की मॉनीटरिंग एप व स्कूलों के डेटा से मैच करायी जायेगी.