11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के चार लाख किसानों की होगी कर्ज माफी, NPA खाताधारियों को मिलेगा लाभ

बैंक के अधिकारियों ने कहा है कि इस पर स्थानीय स्तर से निर्णय नहीं हो सकता है. इसके लिए बोर्ड स्तर से निर्णय लेना होगा. इसके लिए दूसरे राज्यों के मॉडल को अपनाया जा सकता है.

मनोज सिंह, रांची : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘झारखंड कृषि ऋण माफी योजना’ का लाभ लेने के लिए कम किसान आने लगे हैं. किसानों की कम संख्या को देखते हुए अब कृषि विभाग अब नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट (एनपीए) घोषित खाताधारी को ऋण माफी योजना का लाभ देने पर विचार कर रहा है. ऐसे किसानों की संख्या करीब चार लाख आंकी गयी है. योजना को शुरू करने को लेकर बैंक के वरीय अधिकारियों की कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ एक दौर की बैठक भी हो चुकी है.

इसमें बैंक के अधिकारियों ने कहा है कि इस पर स्थानीय स्तर से निर्णय नहीं हो सकता है. इसके लिए बोर्ड स्तर से निर्णय लेना होगा. इसके लिए दूसरे राज्यों के मॉडल को अपनाया जा सकता है. चालू वित्तीय वर्ष में मात्र 34,700 किसानों ने ही ऋण माफी के लिए आवेदन किया है. बीते वित्तीय वर्ष तक 4.14 लाख से अधिक किसानों का ऋण माफ हो चुका है. इस पर राज्य सरकार करीब 1818 करोड़ से अधिक खर्च कर चुकी है.

Also Read: झारखंड का एक इलाका, जहां सिंचाई के लिए किसान मानसून की बारिश पर नहीं रहते निर्भर, लहलहा रही हैं धान की फसलें
औसतन “50 हजार माफ करने पर हो रहा विचार :

राज्य सरकार ने अगर एनपीए खाताधारी किसानों का ऋण माफ किया, तो करीब चार लाख किसानों को इसका लाभ मिलेगा. इन पर करीब 1700 करोड़ रुपये ऋण का बकाया है. योजना के तहत किसानों का औसत करीब 50 हजार रुपये माफ होगा. राज्य सरकार इसके लिए 31 मार्च 2023 को कटऑफ डेट रख सकती है. तीन साल तक ऋण का पैसा नहीं देनेवाले किसानों के खाते को बैंकों ने एनपीए में डाल दिया है. इससे कोई लेन-देन नहीं होता है.

पलामू के किसानों ने लिया है सबसे अधिक लाभ :

ऋण माफी स्कीम का लाभ सबसे अधिक पलामू के किसानों ने लिया है. वहां किसानों को 158.70 करोड़ माफ किया गया है. सबसे कम 24.50 करोड़ ऋण माफी का लाभ सिमडेगा के किसानों ने लिया है. रांची के किसानों का 112.93 करोड़ ऋण माफ किया गया है.

कर्नाटक मॉडल पर हो रहा विचार

राज्य सरकार राज्य के एनपीए खाताधारी किसानों को कर्नाटक मॉडल पर ऋण माफ करने की योजना पर बात कर रही है. इसमें किसानों की हिस्सेदारी भी रहेगी. कर्नाटक में ऋण की राशि का 25 फीसदी बैंक, 50 फीसदी सरकार तथा 25 फीसदी लाभुक को वहन करना होता है. ऐसा करने पर किसान को पहले अपनी हिस्सेदारी देकर खाते को एनपीए से हटाना होगा.

किस जिले के कितने किसानों ने लिया ऋण माफी का लाभ

जिला- किसान- राशि (करोड़ में)

पलामू 34174 158.70

देवघर 38249 147.85

गढ़वा 27183 128.95

रांची 27691 112.93

हजारीबाग 26293 108.10

गिरिडीह 25775 99.71

पूर्वी सिंहभूम 25657 97.29

दुमका 28541 97.22

प सिंहभूम 24896 96.68

जामताड़ा 21476 85.89

चतरा 20541 85.14

गोड्डा 20335 78.82

जिला किसान राशि (करोड़ में)

सरायकेला 20040 76.99

बोकारो 16601 62.78

साहिबगंज 13904 62.20

लातेहार 11099 46.75

गुमला 12048 46.74

धनबाद 10851 38.82

कोडरमा 8758 36.68

लोहरदगा 8257 35.18

रामगढ़ 8961 33.59

पाकुड़ 7430 29.99

खूंटी 7334 26.67

सिमडेगा 6524 24.50

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें