22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा रांची नगर निगम, निकाला जा रहा गाद फिर से बड़ा तालाब में ही समा रहा

प्रभात खबर के संवाददाता ने बड़ा तालाब के सफाई अभियान का जायजा लिया. इसमें पाया गया कि पोकलेन ड्राइवर तालाब के बीच से गाद तो निकाल रहा है, लेकिन गाद को तालाब के किनारे पानी में ही रख दे रहा है

रांची : रांची नगर निगम बड़ा तालाब की सफाई एंफीबियस एक्सकेवेटर मशीन (तैरने वाला पोकलेन) से करा रहा है. पिछले 22 दिनों से इस मशीन से तालाब के अंदर से गाद निकाला जा रहा है. लेकिन, गाद को किसी सूखे स्थान पर न रख तालाब के किनारे पानी में ही रखा जा रहा है. नतीजा निकाला गया गाद धीरे-धीरे पानी में ही समा जा रहा है. यानी सफाई के नाम पर निगम सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है.

प्रभात खबर संवाददाता ने लिया जायजा :

मंगलवार को प्रभात खबर के संवाददाता ने बड़ा तालाब के सफाई अभियान का जायजा लिया. इसमें पाया गया कि पोकलेन ड्राइवर तालाब के बीच से गाद तो निकाल रहा है, लेकिन गाद को तालाब के किनारे पानी में ही रख दे रहा है. इस बारे में पूछने पर ड्राइवर ने कहा कि पहले गाद को एक जगह जमा कर ले रहे हैं. बाद में निकाला जायेगा. जब ड्राइवर से पूछा गया कि गाद निकालकर पानी में ही रख देने से तो वह पानी में घुल जायेगा. इस पर ड्राइवर का कहना था कि थोड़ा बहुत गाद घुलेगा. अधिकतर गाद वहीं पर रहेगा.

Also Read: रांची के बड़ा तालाब से 15 दिनों में 1200 टन निकला गाद, नगर निगम ने लोगों से की ये अपील
उठाव नहीं होने से तालाब में ही जा रहा गाद :

मशीन से हर दिन 80-90 टन गाद तालाब से निकाला जा रहा है. 10 दिन पहले तक लगभग 1200 टन गाद निकाल कर उसे लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास जमा किया गया था. लेकिन, लगातार हो रही बारिश के कारण ज्यादातर गाद बहकर वापस तालाब में ही चला गया. ऐसे में अगर शेष गाद को नहीं हटाया गया, तो वह भी वापस पानी में चला जायेगा.

नगर निगम में 17 लोगों की आपत्तियों पर हुई सुनवाई

मास्टर प्लान-2037 को लेकर रांची नगर निगम की ओर से आम लोगों से आपत्ति व सुझाव मांगे गये थे. इसी कड़ी में मंगलवार को अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन ने 17 लोगों की आपत्तियों पर सुनवाई की. आपत्ति दर्ज करानेवाले लोग खरसीदाग व प्लांडू क्षेत्र के थे. लोगों की आपत्ति पर अपर प्रशासक ने आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया. अपर प्रशासक ने कहा कि मास्टर प्लान को लेकर जो भी आपत्ति व सुझाव हैं, लोग उसे जल्द से जल्द दर्ज करायें. ताकि, संशोधन प्रक्रिया में गति लायी जा सके. मौके पर आरआरडीए के टाउन प्लानर स्वप्निल मयूरेश सहित नगर निगम के अभियंता उपस्थित थे.

नगर आयुक्त से शहर की सफाई कराने की मांग

आजसू पार्टी रांची महानगर ने शहर की समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. इसके माध्यम से शहर में साफ-सफाई कराने का आग्रह किया गया. साथ ही डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए व्यवस्था करने को कहा. वहीं, सड़कों पर बन आये गड्ढों को भरने व जल निकासी का प्रबंध करने को कहा. दुर्गा पूजा के मद्देनजर शहर के गली-मोहल्लों की स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने का आग्रह किया. ज्ञापन देनेवालों में ज्ञान सिन्हा, सुनील यादव, बंटी यादव, रमेश गुप्ता, बीरेंद्र प्रसाद, राकेश कुमार सिंह, अमित वर्मा, अभिषेक राज नायक, अजय भारत, सूरज गुप्ता आदि शामिल थे.

अनुकंपा पर नियुक्ति को लेकर लिखा पत्र

अनुकंपा आश्रितों ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर जल्द से जल्द अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की मांग की है. आश्रितों ने लिखा है कि पांच वर्षों से हम नियुक्ति के लिए आवेदन दे रहे हैं. लेकिन, अब तक हमें केवल आश्वासन ही दिया जाता रहा है. अगर एक सप्ताह में नियुक्ति नहीं की गयी, तो हम नगर निगम कार्यालय के समीप भीख मांगने को मजबूर होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें