किसी से भी पूछो जवाब मिलेगा अरे वक्त कहां हैं ? लेकिन कुछ लोग जिसकी लाइफस्टाइल व्यवस्थित है उनसे पूछो वे कहेंगे कुछ नया करना है वे नई चीजों के बारे में सोच रहे हैं. यानी अंतर दोनों की जीवनशैली का है. दरअसल इसकी जड़ हमारी जिन्दगी जीने की शैली में है.
खराब लाइफस्टाइल के कारण आजकर लोग कई तरह की गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. इसमें आपका दिमाग भी टाइम से पहले बूढ़ा हो रहा है. ब्रेन हमारी बॉडी का सबसे अहम हिस्सा है इसकी केयर बहुत ही जरूरी है इससे पहले कि आपका दिमाग दिवालिया हो जाय. अपनी लाइफस्टाइल चेंज कर लीजिए.
Also Read: Love Relationship : आकर्षण में बिगड़ गया है दिल और दिमाग का हाल ? आजमाएं इस मायाजाल से निकलने के उपायलंबे समय तक स्क्रीन देखना -कई लोग दिनभर फोन, टैबलेट या कंप्यूटर पर चिपके रहते हैं जो कि नुकसानदायक हो सकता है. इनका सीधा असर आपके दिमाग पर पड़ता है.
स्क्रीन पर ज्यादा समय बिताने से आंखों में तनाव, सिरदर्द की प्रॉब्लम होती है इसलिए बीच में ब्रेक जरूर लें.
कम नींद लेना- आपके दिमाग के साथ पूरी सेहत के लिए कम नींद लेना हानिकारक है. ताज्जुब है कि जानते हुए भी कई युवा इसे इग्नोर कर रहे हैं. अनिद्रा के कारण याददाश्त संबंधी समस्याएं, एकाग्रता में कठिनाई और मूड स्विंग जैसी समस्याएं आती हैं. अगर दिमाग को स्वस्थ रखना है तो 7 से 8 घंटे की नींद बहुत जरूरी है.
एक्सरसाइज न करना – शरीर के साथ दिमाग को दुरूस्त रखने के लिए एक्सरसाइज बहुत जरूरी है इससे आपकी बॉडी मजबूत बनती है.
युवा हो किसी भी उम्र के लोग अपनी सेहत ठीक रखने के लिए आधे घंटे तक एक्सरसाइज जरूर करना चाहिए.
तनाव में रहना: तनाव आपके दिमाग पर बुरा असर डालता है. इससे चिंता, अवसाद और याददाश्त की समस्याएं हो सकती हैं.
ब्रेन को हेल्दी रखने के लिए तनाव से मुक्त होने वाले स्ट्रेस मैनेजमेंट टिप्स को आजमाएं
Also Read: क्या बारिश में बार- बार भींग रहे हैं आप, हो सकते हैं बीमार, बचने के लिए फॉलो करें टिप्सDisclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.