20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश के 5 करोड़ 60 लाख से ज्यादा मतदाता तय करेंगे राजनीतिक दलों के भाग्य का फैसला, समझिये पूरा गणित

Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश में सेवा मतदाताओं की कुल संख्या 75,303 है, जिसमें 73,020 पुरुष और 2,284 महिलाएं हैं, फलस्वरूप कुल मतदाताओं की संख्या 5,61,36,229 हो गई है.

Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए फोटो आधारित अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद सेवा मतदाताओं को छोड़कर मतदाताओं की संख्या 5.60 करोड़ से अधिक है. चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह बात कही. उन्होंने कहा कि 5,60,60,925 मतदाताओं में से 2,88,25,607 पुरुष, 2,72,33,945 महिलाएं और 1,373 अन्य तीसरे लिंग के हैं. मध्य प्रदेश में इस साल अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. अभी औपचारिक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गयी है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने संवाददाताओं से कहा, “मध्य प्रदेश में सेवा मतदाताओं की कुल संख्या 75,303 है, जिसमें 73,020 पुरुष और 2,284 महिलाएं हैं, फलस्वरूप कुल मतदाताओं की संख्या 5,61,36,229 हो गई है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की कुल संख्या 6,53,640 है तथा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 5,05,146 है जबकि 99 एनआरआई मतदाता हैं. उनका कहना था कि हालांकि सेवा मतदाताओं सहित मतदाताओं की कुल संख्या 5,61,36,229 है, लेकिन राजनीतिक दलों का ध्यान वर्तमान में राज्य में रहने वाले लोगों पर है और यह आंकड़ा 5,60,60,925 है.

राजन ने कहा, नाम जोड़ने और हटाने के बाद, कुल 16,83,790 मतदाता मतदाता सूची में जोड़े गए. अधिकारी ने कहा कि मतदाताओं का आयु-वार विभाजन इस प्रकार है;

18-19 साल 22,36,564

20-29 साल 1,41,76,780

30-39 साल 1,45,03,508

40-49 साल 1,06,97,673

50-59 साल 74,85,436

60-69 साल 43,45,064

70-79 साल 19,72,260

80+ साल 6,53,640

Also Read: AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार, शराब घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई, पत्नी अनिता सिंह ने दिया यह बयान

इस प्रकार मतदाताओं की कुल संख्या 5,60,60,925 हो गई.

उन्होंने कहा कि बालाघाट जिले के सोनवानी वन ग्राम में बूथ नंबर 111 में सबसे कम 42 मतदाता हैं. अधिकारी ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनावों में, रतलाम जिले के सैलाना निर्वाचन क्षेत्र में अधिकतम 89.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, जबकि अलीराजपुर जिले के जोबट खंड में सबसे कम 52.84 प्रतिशत मतदान हुआ था. उन्होंने बताया कि सिवनी जिले की लखनादौन विधानसभा सीट में सबसे अधिक 407 मतदान केंद्र हैं, जबकि इंदौर-3 विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 193 मतदान केंद्र हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें