14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार से मिले आनंद मोहन, राबड़ी आवास में तेजस्वी से सीएम की मुलाकात, जानिए कहां थे लालू यादव..

बिहार के सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को राबड़ी आवास पहुंचे जहां उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से उनकी मुलाकात हुई. वहीं पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन भी गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और सीएम व से उनकी बातचीत हुई.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकबार फिर राबड़ी आवास पहुंचे. गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे जहां तेजस्वी यादव से उनकी मुलाकात हुई. खास बात यह है कि पूर्व सांसद आनंद मोहन गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई. जानकारी मिली है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव इस वक्त दिल्ली में हैं. तेजस्वी यादव भी दिल्ली में थे जो बुधवार देर शाम पटना लौट गए. वहीं तीनों नेताओं की मुलाकात के बाद अब सियासी चर्चा तेज है.

आनंद मोहन भी पहुंचे राबड़ी आवास, सीएम- डिप्टी सीएम से की  मुलाकात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दिनों कई बार राबड़ी आवास गए हैं. जहां लालू परिवार से उनकी मुलाकात होती रही है. गुरुवार को भी सीएम राबड़ी आवास पहुंचे जहां उनकी मुलाकात उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से हुई. दरअसल, गुरुवार को नीतीश कुमार जदयू दफ्तर भी पहुंच गए. उधर, सीएम नीतीश कुमार से मिलने पूर्व सांसद आनंद मोहन सीएम हाउस पहुंच गए. आनंद मोहन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और कुछ मुद्दों पर दोनों की बातचीत हुई.

Also Read: बिहार सिपाही बहाली परीक्षा के पेपर लीक मामले में अबतक 150 गिरफ्तार, पुलिस जवान व प्रिंसिपल तक की मिली भूमिका..
लालू यादव नहीं थे मौजूद, कहां थे राजद सुप्रीमो?

बता दें कि पिछली बार भी जब नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे थे तो उनकी मुलाकात राजद सुप्रीमो लालू यादव से नहीं हो सकी थी. दरअसल, लालू यादव तब राजगीर के लिए रवाना हो चुके थे. सीएम नीतीश कुमार बख्तियारपुर से लौटने के दौरान अचानक राबड़ी आवास पहुंच गए थे. उसके बाद आरजेडी प्रमुख उनके मिलने कुछ दिनों के बाद सीएम आवास पहुंचे थे. जहां दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी. वहीं गुरुवार को जब नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे तो इस दिन भी लालू यादव वहां मौजूद नहीं थे. बता दें कि लालू यादव इन दिनों दिल्ली में हैं. बुधवार को जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में दिल्ली की अदालत में सुनवाई थी जहां लालू यादव, राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपित पेश हुए थे.

‘ठाकुर का कुआं’ पाठ पर विवाद..

बुधवार को देर शाम उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना वापस लौट गए थे. जबकि लालू यादव गुरुवार को भी दिल्ली में ही मौजूद थे. जिसके कारण राबड़ी आवास पहुंचे सीएम नीतीश कुमार की उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. वहीं राजद सांसद मनोज झा के द्वारा संसद में ‘ठाकुर का कुआं’ कविता पाठ के बाद उनके खिलाफ दिए बयान को लेकर आनंद मोहन और राजद में इन दिनों सबकुछ सही नहीं दिख रहा. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी आनंद मोहन और उनके पुत्र आरजेडी विधायक चेतन आनंद पर सख्त टिप्पणी की है. ऐसा माना जा रहा है कि आपसी विवाद को विराम देने के उद्देश्य से तीनों की मुलाकात हो सकती है.

खगड़िया में क्या बोले आनंद मोहन..

बुधवार को सहरसा से पटना जाने के क्रम में पूर्व सांसद आनंद मोहन अपने समर्थकों के साथ खगड़िया में होटल में रुके. इस मौके पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने प्रेस वार्ता कर कहा कि जातिगत जनगणना कर सरकार ने अच्छा कार्य किया है. लेकिन जातिगत जनगणना में कुछ त्रुटियां हैं. जिसमें सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक स्थिति को देखते हुए की जानी चाहिए. जिसमें चूक हो गई है. उन्होनें कहा कि आजादी के 77 वर्ष बाद कई लोगों की आर्थिक स्थिति में काफी बदलाव हुआ है. जो गरीब थे आज उनकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हो गई है. और जो उस समय जमींदार थे दयनीय स्थिति में हैं. पूर्व सांसद ने कहा कि सामाजिक स्थिति में भी काफी बदलाव हुआ. उन्होंने मुख्यमंत्री से जातिगत जनगणना में सुधार करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें