PPF Interest Rate: केंद्र सरकार के द्वारा पीपीएफ योजना नौकरीपेशा लोगों को भी ध्यान में रखकर बनायी गयी है. इसका उद्देश्य लोगों को फायदा पहुंचाना और बचत करने के लिए प्रोत्साहित करना है.
केंद्र सरकार के द्वारा पीपीएफ में निवेश पर आयकर में छूट देने के साथ ही, जमा राशि पर ब्याज भी दिया जाता है. हाल ही, में सरकार ने पीपीएफ में जमा राशि पर ब्याज दर की समीक्षा भी की है. इसमें सरकार ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.
इसका अर्थ है कि पीपीएफ में निवेश करने वालों को अक्टूबर-दिसंबर 2023 की तिमाही में जमा राशि पर 7.1 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा.
केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, पीपीएफ एक सेविंग स्कीम है जिसकी मैच्योरिटी का समय 15 साल निर्धारित किया गया है. हालांकि, इसमें निवेश की सीमा निर्धारित की गयी है. कोई भी निवेशक इसमें एक साल में केवल 1.5 लाख रुपये ही निवेश कर सकता है.
पीपीएफ में कोई भी व्यक्ति 500 रुपये महीने से अफना निवेश शुरू कर सकता है. इसमें जमा राशि पर खाताधारक को लोन भी मिल सकता है. हालांकि, ये लोन खाताधारक को खाता खोलने के तीन साल बाद ही दिया जा सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.