22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow Metro: कई सालों से अटका पड़ा है मेट्रो विस्तार काम, जानें ना हो पाने की वजह

लखनऊ मेट्रो पिछले पांच साल से जहां की तहां अटकी हुई है. विस्तार न हो पाने से शहर में यातायात की समस्या जटिल होती जा रही है. यहां जानें आखिर क्यों नहीं हो पा रहा लखनऊ मेट्रो का विस्तार.

Undefined
Lucknow metro: कई सालों से अटका पड़ा है मेट्रो विस्तार काम, जानें ना हो पाने की वजह 10

राजधानी लखनऊ में मेट्रो पिछले पांच साल से जहां की तहां अटकी हुई है. मेट्रो का विस्तार न हो पाने से शहर में यातायात की समस्या जटिल होती जा रही है. मेट्रो विस्तार में जहां वित्तीय प्रबंधन रोड़ा बना हुआ है.

Undefined
Lucknow metro: कई सालों से अटका पड़ा है मेट्रो विस्तार काम, जानें ना हो पाने की वजह 11

वहीं अखिलेश सरकार द्वारा डीपीआर को मंजूरी देने में हुई चूक को भी एक वजह बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि अगर कानपुर की तरह लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के भी दोनों कॉरिडोर को एक साथ मंजूरी दे देनी चाहिए थी.

Undefined
Lucknow metro: कई सालों से अटका पड़ा है मेट्रो विस्तार काम, जानें ना हो पाने की वजह 12

अगर ऐसा हुआ तो पहले कॉरिडोर (रेड लाइन ) का काम समाप्त होने के साथ ही दूसरे कॉरिडोर (ब्लू लाइन) का भी काम शुरू हो गया होता. ऐसा करके मेट्रो सेवा को जहां घाटे से उबारा जा सकता था, वहीं शहर के यातायात की समस्या से भी निजात मिल सकता था.

Undefined
Lucknow metro: कई सालों से अटका पड़ा है मेट्रो विस्तार काम, जानें ना हो पाने की वजह 13

जानकारी के मुताबिक मेट्रो के विस्तार में सबसे बड़ी अड़चन परियोजना पर आने वाला खर्च और मेट्रो से होने वाली आय में भारी अंतर है. यूपीएमआरसी के लिए विश्व बैंक के लोन की किस्तें चुका पाना भी मुश्किल हो गया है.

Undefined
Lucknow metro: कई सालों से अटका पड़ा है मेट्रो विस्तार काम, जानें ना हो पाने की वजह 14

मेट्रो पर सैकड़ों करोड़ रुपये का कर्ज चढ़ गया है. लखनऊ में मेट्रो के घाटे में पहुंचने का बड़ा कारण रूट का विस्तार नहीं होना है. यूपीएमआरसी ने दूसरे चरण का डीपीआर तैयार करके पिछले साल 9 सितंबर को ही आवास विभाग को भेज दिया था. इसमें परियोजना की बढ़ी लागत 4264 करोड़ प्रस्तावित की गई थी.

Undefined
Lucknow metro: कई सालों से अटका पड़ा है मेट्रो विस्तार काम, जानें ना हो पाने की वजह 15

जबकि 2017 में यह 3789 करोड़ थी. छह साल में लागत में 475.286 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई है, इसलिए वित्त विभाग के स्तर पर इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिल पाई है. इस वजह से ब्ल्यू लाइन (पूरब-पश्चिम कॉरिडोर) का काम शुरू नहीं हो पा रहा है.

Undefined
Lucknow metro: कई सालों से अटका पड़ा है मेट्रो विस्तार काम, जानें ना हो पाने की वजह 16

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर दूसरे चरण का काम भी पूरा हो जाए और चारबाग से बसंतकुंज के बीच मेट्रो दौड़ने लगे तो इस रूट पर बड़ी संख्या में यात्री मिल सकते हैं. इससे मेट्रो पर सैकड़ों करोड़ रुपये का जो कर्ज है उससे उबरा जा सकता है.

Undefined
Lucknow metro: कई सालों से अटका पड़ा है मेट्रो विस्तार काम, जानें ना हो पाने की वजह 17
इन 7 नए रूटों का अटका हुआ है काम
  • जानकीपुरम से मुंशी पुलिया (6.5 किमी.)

  • आईआईएम से राजाजीपुरम (21.5 किमी.)

  • चारबाग से पीजीआई (11 किमी.)

  • इंदिरानगर से इकाना स्टेडियम (8.7 किमी.)

Undefined
Lucknow metro: कई सालों से अटका पड़ा है मेट्रो विस्तार काम, जानें ना हो पाने की वजह 18
  • इकाना स्टेडियम से सीसीएस हवाई अड्डा (19.6 किमी.)

  • सचिवालय से चक गंजरिया सिटी (12 किमी.)

  • आईआईएम से अमौसी (13 किमी.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें