रांची : रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग की माइक्रोस्कोप मशीन खराब हो गयी है, क्योंकि इसमें लगा बल्ब फ्यूज हो गया है. रिम्स द्वारा कंपनी के साथ किये गये मशीन का एएमसी व सीएमसी अनुबंध समाप्त हो गया है. इससे मशीन में लगे बल्ब को बदलने में परेशानी आ रही है. इस बल्ब की कीमत चार लाख रुपये से अधिक है. इधर, मशीन खराब होने के कारण ब्रेन के भीतरी सतह वाले ट्यूमर का ऑपरेशन बंद है. सूत्रों ने बताया कि ब्रेन ट्यूमर के 15 मरीज ऑपरेशन के इंतजार में हैं. जानकारी के अनुसार माइक्रोस्कोप की यह मशीन 12 साल पुरानी हो गयी है. वह बार-बार खराब हो जाती है.
ऐसे में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. नयी मशीन की खरीदारी के लिए विभाग द्वारा प्रबंधन से लगातार आग्रह किया जाता है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. सूत्रों के अनुसार नयी मशीन करीब चार से पांच करोड़ रुपये में आयेगी, जिसकी प्रक्रिया पूरी होने में कम से कम तीन से चार महीने का समय लगेगा. इधर, मशीन खराब होने के कारण मरीजों को लौटना पड़ रहा है. गुरुवार को भी कई मरीज विभाग में आकर मशीन के दुरुस्त होने की जानकारी लेकर लौट गये. इसके अलावा न्यूरो सर्जरी विभाग में ड्रिलिंग मशीन भी खराब है, जिससे डॉक्टरों को हड्डी को हटाने में परेशानी होती है.
अस्पताल में अनावश्यक भीड़ को कम करें
रांची. स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को रिम्स के स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में सचिव ने एक-एक कर सभी बिंदुओं पर निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता से जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए विस्तृत प्लान बनाकर देने को कहा. वहीं, अस्पताल परिसर में परिजनों की अनावश्यक भीड़ को कम करने का निर्देश दिया. उन्होंने सुरक्षा में तैनात सैफ और होमगार्ड के जवानों को सख्ती से ड्यूटी करने का निर्देश दिया. वहीं, मरीजों को दवा और जांच में परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल रखने को कहा. कहा कि खत्म होने से पहले दवा और जांच के लिए केमिकल की खरीदारी कर ली जाये. बैठक में रिम्स निदेशक के अलावा अधीक्षक डाॅ हिरेंद्र बिरुआ, उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
येलो फीवर वैक्सीन सेंटर में लगने लगा टीका
रांची. रिम्स के येलो फीवर वैक्सीन सेंटर में लोगों को टीका लगाना शुरू कर दिया गया है. वैक्सीन सेंटर में लोग टीका लेने पहुंच रहे हैं. गौरतलब है कि विदेश यात्रा के दौरान लोगों को येलो फीवर का टीका लेना जरूरी है, इसलिए रिम्स में इसकी सुविधा शुरू की गयी है.