20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिक्किम में हर तरफ तबाही.. 25 लोगों की मौत, 143 लोगों की तलाश जारी, देखें बाढ़ का भयावह मंजर

सिक्किम में बादल फटने से तीस्ता नदी में अचानक आयी बाढ़ के तीन दिन बाद, इसके जल प्रवाह वाले निचले इलाकों में मिले शवों की संख्या बढ़कर 25 हो गयी है, जबकि बड़ी संख्या में लोग अब भी लापता हैं.

Undefined
सिक्किम में हर तरफ तबाही.. 25 लोगों की मौत, 143 लोगों की तलाश जारी, देखें बाढ़ का भयावह मंजर 12

सिक्किम में बादल फटने से तीस्ता नदी में अचानक आयी बाढ़ के तीन दिन बाद, इसके जल प्रवाह वाले निचले इलाकों में मिले शवों की संख्या बढ़कर 25 हो गयी है, जबकि बड़ी संख्या में लोग अब भी लापता हैं. मृतकों में सेना के सात जवान भी शामिल हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Undefined
सिक्किम में हर तरफ तबाही.. 25 लोगों की मौत, 143 लोगों की तलाश जारी, देखें बाढ़ का भयावह मंजर 13

अधिकारियों ने बताया कि 143 लोग अब भी लापता हैं, वहीं करीब 2,413 लोगों को बचा लिया गया है और वे राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं.

Undefined
सिक्किम में हर तरफ तबाही.. 25 लोगों की मौत, 143 लोगों की तलाश जारी, देखें बाढ़ का भयावह मंजर 14

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने राज्य में अचानक आई बाढ़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. उन्होंने राहत शिविरों में शरण लिए लोगों में प्रत्येक को 2000 रुपये की तत्काल राहत देने की भी घोषणा की.

Undefined
सिक्किम में हर तरफ तबाही.. 25 लोगों की मौत, 143 लोगों की तलाश जारी, देखें बाढ़ का भयावह मंजर 15

सीएम तमांग ने बताया कि हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. हम नुकसान के बारे में सटीक विवरण नहीं दे सकते, इसका पता तब होगा, जब एक समिति गठित की जाएगी और वह अपना विश्लेषण पूरा करेगी. हमारी पहली प्राथमिकता फंसे हुए लोगों को बचाना और उन्हें तत्काल राहत प्रदान करना है.

Undefined
सिक्किम में हर तरफ तबाही.. 25 लोगों की मौत, 143 लोगों की तलाश जारी, देखें बाढ़ का भयावह मंजर 16

सीएम तमांग ने कहा जिलों के बीच सड़क संपर्क टूट गया है और पुल बह गए हैं. उत्तरी सिक्किम में संचार सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है. सीएम तमांग ने कहा कि बरदांग इलाके से लापता हुए सेना के 23 जवानों में से सात के शव निचले इलाकों के विभिन्न हिस्सों से बरामद किये गए हैं, जबकि एक को बचा लिया गया तथा शेष लापता जवानों की तलाश सिक्किम और उत्तर बंगाल में जारी है.

Undefined
सिक्किम में हर तरफ तबाही.. 25 लोगों की मौत, 143 लोगों की तलाश जारी, देखें बाढ़ का भयावह मंजर 17

सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसएसडीएमए) ने अपनी ताजा बुलेटिन में कहा कि अब तक 25 लोगों की मौत हो गई है और 143 लापता हैं. एसएसडीएमए ने कहा कि जहां पाकयोंग जिले में छह सैन्य कर्मियों सहित 15 लोगों की मौत हो गई, वहीं मंगन और गंगटोक जिलों में चार सैनिकों और छह नागरिकों की मौत हुई है. उसने कहा कि इस आपदा से करीब 25,100 लोग प्रभावित हुए हैं.

Undefined
सिक्किम में हर तरफ तबाही.. 25 लोगों की मौत, 143 लोगों की तलाश जारी, देखें बाढ़ का भयावह मंजर 18

मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तथा अन्य केंद्रीय नेताओं से बात की है. तमांग ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि राज्य को सभी आवश्यक सहायता मुहैया करायी जाएगी. शाह ने सिक्किम में बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के केंद्रीय हिस्से से राज्य को 44.8 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि जारी करने को मंजूरी दे दी है.

Undefined
सिक्किम में हर तरफ तबाही.. 25 लोगों की मौत, 143 लोगों की तलाश जारी, देखें बाढ़ का भयावह मंजर 19

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि शाह के निर्देश के बाद गृह मंत्रालय ने एक अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल (आईएमसीटी) का गठन किया, जो बादल फटने से बाढ़ आने और इसके कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए जल्द ही सिक्किम के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगा.

Undefined
सिक्किम में हर तरफ तबाही.. 25 लोगों की मौत, 143 लोगों की तलाश जारी, देखें बाढ़ का भयावह मंजर 20

ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने से तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण भारी मात्रा में जल एकत्र हो गया और चुंगथांग बांध की ओर प्रवाहित हुआ. तेज जलप्रवाह ने बिजली संयंत्र के बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया और निचले इलाकों में बसे शहरों और गांवों में बाढ़ आ गई. बाढ़ से राज्य में 13 पुल बह गए, जिसमें अकेले मंगन जिले के आठ पुल शामिल हैं. गंगटोक में तीन और नामची में दो पुल बह गए.

Undefined
सिक्किम में हर तरफ तबाही.. 25 लोगों की मौत, 143 लोगों की तलाश जारी, देखें बाढ़ का भयावह मंजर 21

बाढ़ ने सबसे ज्यादा तबाही चुंगथांग शहर में मचायी है और उसका 80 फीसदी हिस्सा प्रभावित हुआ है. राज्य की जीवनरेखा माने जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)10 को कई स्थानों पर भारी नुकसान पहुंचा है. इस बीच, तीस्ता बैराज के समीप निचले इलाके में सेना के 15 लापता जवानों की तलाश जारी है.

Undefined
सिक्किम में हर तरफ तबाही.. 25 लोगों की मौत, 143 लोगों की तलाश जारी, देखें बाढ़ का भयावह मंजर 22

सीएम तमांग ने ऐसे विस्थापित जो राज्य के बाहर से यहां काम कर रहे हैं और अगर वापस लौटना चाहते हैं उन्हें उत्तरी पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े शहर सिलीगुड़ी तक मुफ्त चिकित्सा उपचार और साजो-सामान संबंधी सहायता देने का भी आश्वासन दिया है. पारिस्थितिकी रूप से संवेदनशील पर्वतीय क्षेत्र में जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण को लेकर विभिन्न हलकों से हो रही आलोचना पर उन्होंने तबाही के लिए पिछली सरकारों के त्रुटिपूर्ण और घटिया विकास मॉडल को जिम्मेदार ठहराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें