23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: रोहित शर्मा से मिले द ग्रेट खली, पाकिस्तान को लेकर कह दी बड़ी बात

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की मुलाकात टीम इंडिया के बिगेस्ट फैन द ग्रेट खली से हुई. खली ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने की शुभकामनाएं दी. उन्होंने वर्ल्ड कप में शामिल बाकी टीमों के कप्तानों से भी मुलाकात की.

आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 पांच अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हुआ. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ अक्टूबर रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में करेगा. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में पूर्व (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) WWE रेसलर द ग्रेट खली से मुलाकात की. अन्य भारतीय खिलाड़ी अपने पहले गेम से पहले आयोजन स्थल पर थे. रोहित को विश्व कप पूर्व कप्तानों की बैठक के लिए अहमदाबाद जाना पड़ा था. भारतीय कप्तान प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में द ग्रेट खली से मिले. इसी स्टेडियम में पांच अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप के उद्घाटन मै खेला गया. जिसमें न्यूजीलैंड ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को बुरी तरह हरा दिया.

पाकिस्तान को लेकर खली ने कही यह बात

रोहित शर्मा से मुलाकात के बाद द ग्रेट खली ने पाकिस्तानी टीम के लिए भी एक संदेश छोड़ा है. उन्होंने पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने की शुभकामना दी हैं. स्टेडियम में खली ने जो कार्ड पहना हुआ था उसपर बिगेस्ट क्रिकेट फैन लिखा हुआ था. खली ने यहां बाकी टीम के कप्तानों से भी मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं. सभी खली से मिलकर काफी खुश थे. खली ने इसके कई वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Also Read: ODI World Cup 2023: ICC क्रिकेट विश्व कप की हो गई शुरुआत; जानें कब, कहां और कैसे देखें Free Live Streaming

काफी बीमार हैं शुभमन गिल

शुक्रवार को भारत के लिए एक झटका देने वाली खबर सामने आयी है. टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बीमार हो गये हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्हें डेंगू हो गया है. ऐसे में वह शुरुआती मुकाबलों से चूक सकते हैं. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भी रोहित शर्मा का ओपनिंग साझेदार खोजना होगा. केएल राहुल और ईशान किशन दो नाम हैं जो रोहित के साथ सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं.

बीसीसीआई ने नहीं की गिल को डेंगू होने की पुष्टि

हालांकि बीसीसीआई ने अब तक शुभमन गिल की बीमारी की पुष्टि नहीं की है. बीसीसीआई के एक मेडिकल अपडेट में कहा गया है कि उनकी तबीयत खराब है, मेडिकल टीम उन पर करीब से नजर रख रही है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही बेहतर हो जाएंगे. हमें मेडिकल टीम से और अपडेट के लिए इंतजार करना होगा. हाल के दिनों में वनडे में भारत के सबसे शानदार बल्लेबाज गिल कथित तौर पर तेज बुखार से पीड़ित हैं और इस मामले पर अंतिम फैसला लेने से पहले शुक्रवार को उनका डेंगू के लिए परीक्षण किया जाएगा.

दो – तीन मुकाबलों से चूक सकते हैं शुभमन गिल

अगर वह डेंगू से पीड़ित होते हैं तो उन्हें उबरने में आम तौर पर 7-10 दिन लग सकते है. यदि प्लेटलेट्स काउंट में महत्वपूर्ण गिरावट होती है, तो इसमें अधिक समय लग सकता है. यह लगभग तय है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में गिल नहीं खेल पाएंगे. लेकिन अगर गिल डेंगू की चपेट में आए तो वह अफगानिस्तान (11 अक्टूबर) और पाकिस्तान (14 अक्टूबर) के खिलाफ भी खेलने से चूक जाएंगे.

Also Read: World Cup 2023, IND vs AUS: शुभमन गिल की जगह कौन होगा रोहित शर्मा का ओपनिंग जोड़ीदार

रोहित शर्मा – शुभमन गिल की जोड़ी हिट

शुभमन गिल ने इस साल अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 1,200 रन बनाए हैं. कप्तान रोहित शर्मा के साथ उन्होंने काफी बेहतर ओपनिंग साझेदारी भी की है. अगर वह ज्यादा मैचों में बाहर रहते हैं तो टीम इंडिया को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. सलामी बल्लेबाज की समस्या हल करना भी भारत के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. हालांकि टीम इंडिया इस समय काफी मजबूत स्थिति में है. बेंच स्ट्रैंथ भी काफी तगड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें