21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023 Points Table: दो मुकाबले खत्म होने के बाद कैसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल, कौन है आगे

Points Table वर्ल्ड कप 2023 के ओपनिंग मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हुईं. जिसमें न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को रौंदकर वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की. इसके साथ ही प्वाइंट्स न्यूजीलैंड ने टेबल में +2.149 नेट रन रेट के आधार पर 2 अंक लेकर टॉप पर जगह बना लिया.

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 Points Table) में अबतक दो मुकाबले पूरे हो चुके हैं. जिसमें पहले मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया, तो दूसरे मैच में पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड को शिकस्त दी. दो मुकाबले पूरे होने के बाद प्वाइंट्स टेबल में आंकड़े तेजी से बदलने लगे हैं.

इंग्लैंड को रौंदकर न्यूजीलैंड प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर

वर्ल्ड कप 2023 के ओपनिंग मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हुईं. जिसमें न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को रौंदकर वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की. इसके साथ ही प्वाइंट्स न्यूजीलैंड ने टेबल में +2.149 नेट रन रेट के आधार पर 2 अंक लेकर टॉप पर जगह बना लिया. जबकि गत वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंग्लैंड -2.149 नेट रन रेट के आधार पर सबसे नीचे पहुंच गई है. दरअसल पांच अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में बाएं हाथ के बल्लेबाजों डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र के आकर्षक शतक तथा इन दोनों के बीच रिकॉर्ड साझेदारी से न्यूजीलैंड ने विश्व कप के उद्घाटन मैच में इंग्लैंड को 82 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर अपने अभियान का शानदार आगाज करने के साथ ही 2019 के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता किया. कप्तान केन विलियमसन के बिना खेल रहे न्यूजीलैंड के सामने 283 रन का लक्ष्य था जो उसने 36.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर दिया.

Undefined
World cup 2023 points table: दो मुकाबले खत्म होने के बाद कैसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल, कौन है आगे 2

नीदरलैंड को हराकर पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर

नीदरलैंड को हराकर पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. पाक टीम के +1.620 नेट रन रेट के आधार पर दो प्वाइंट हो गए हैं. जबकि नीदरलैंड की टीम -1.620 नेट रन रेट के आधार पर शून्य अंकों के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गई है. शनिवार को खेले गए मैच में मोहम्मद रिजवान (75 गेंद में 68 रन) और सऊद शकील (52 गेंद में 68 रन) की चौथे विकेट के लिए 117 गेंद में 120 रन की साझेदारी के बाद हारिस राउफ (43 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रन से शिकस्त दी. इसके साथ ही पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में अपने अभियान का शानदार तरीके से आगाज किया.

Also Read: World Cup 2023: वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड्स दांव पर, रोहित शर्मा सहित ये स्टार खिलाड़ी रचेंगे इतिहास

नीदरलैंड की ओर से बास डलीडे ने किया शानदार प्रदर्शन

नीदरलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बास डलीडे ने गेंद (62 रन पर चार विकेट) और बल्ले (68 गेंद में 67 रन) से कमाल किया लेकिन उन्हें विक्रमजीत सिंह (67 गेंद में 52 रन) के अलावा टीम के किसी अन्य खिलाड़ी का साथ नहीं मिला. डलीडे ने अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से चार विकेट चटकाए पाकिस्तान की टीम 49 ओवर में 286 रन पर आउट हो गयी. लक्ष्य का पीछा करते हुए डलीडे ने विक्रमजीत सिंह ने तीसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर नीदरलैंड की उम्मीदों को बनाये रखा था लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद पारी बिखर गयी और पूरी टीम 41 ओवर में 205 रन पर आउट हो गयी. इस साझेदारी के टूटने के बाद राउफ ने मैच के 27वें ओवर में अनिल तेजा (पांच) और स्कॉट एडवर्ड्स (शून्य) को आउट किया. शाहीन शाह अफरीदी ने साकिब जुल्फिकार को पगबाधा किया जबकि वामहस्त स्पिनर मोहम्मद नवाज ने डलीडे को बोल्ड कर नीदरलैंड की उम्मीदें खत्म कर दी. आलोचनाओं से घिरे उप-कप्तान शादाब खान ने भी अच्छी गेंदबाजी की.

विक्रमजीत ने भी किया शानदार प्रदर्शन

विक्रमजीत ने पावरप्ले में शाहीन के खिलाफ प्रभावी बल्लेबाजी करते हुए तीन चौके लगाए. डलीडे ने नवाज की स्पिन लेती गेंद को दर्शकों के पास भेजा. पाकिस्तान की टीम ने शुरुआती ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों और कप्तान बाबर आजम का विकेट गंवा दिया था. डलीडे ने बीच के ओवरों में विकेट चटकाये तो वहीं ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त (48 रन पर एक विकेट) और कोलिन ऐकरमैन (39 रन पर दो विकेट) ने हैदराबाद में स्पिनरों की मददगार पिच का फायदा उठाया. नीदरलैंड की टीम 12 साल के बाद विश्व कप में हिस्सा ले रही है. टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. दत्त ने लोगन वैन बीक के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की और पाकिस्तान ने 10वें ओवर तक फखर जमां (12), बाबर (पांच) और इमाम उल हक (15) के विकेट गंवा दिये. वैन बीक ने फखर जबकि ऐकरमैन ने बाबर को चलता किया. पॉल वैन मीकरान ने अपनी पहली गेंद पर इमाम को आउट किया. रिजवान ने और सऊद ने मैच में पाकिस्तान की वापसी करायी लेकिन दत्त ने तेजी से बल्लेबाजी कर रहे सऊद को आउट कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया. सऊद ने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया. डलीडे ने इसके बाद रिजवान को बोल्ड किया. नवाज (39) और शादाब (39) ने सातवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी कर टीम को 250 रन के पार पहुंचाया. पाकिस्तान की टीम 300 रन की ओर बढ़ रही थी लेकिन डलीडे ने लगातार गेंदों पर शादाब और हसन अली (शून्य) को आउट कर रनगति पर रोक लगायी. पाकिस्तान की टीम अपने कोटे के पूरे 50 ओवर नहीं खेल पायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें