पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश (Rain) से उत्तर से दक्षिण बंगाल में पानी भर गया है. लेकिन आपदा का काला कोहरा फिलहाल छंट चुका है.अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार कल से ही आसमान में सूरज चमक रहा है. इस बीच बंगाल से मानसून की विदाई की तारीख का ऐलान हो गया है. मालूम हो कि महालया से पहले मानसून बंगाल से विदा हो जायेगा. पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार और रविवार को दक्षिण बंगाल में कहीं भी भारी बारिश नहीं होगी.अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, हावड़ा, कोलकाता, हुगली, पुरुलिया, झाड़ग्राम, पश्चिम मिदनापुर, बांकुड़ा, पश्चिम बर्दवान, पूर्वी बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और में हल्की बारिश की संभावना है.
इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार से दक्षिण बंगाल में बारिश की कोई संभावना नहीं है. पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, हावड़ा, कोलकाता, हुगली, पुरुलिया, झाड़ग्राम, पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा, पश्चिम बर्दवान, पूर्वी बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नादिया में सोमवार और मंगलवार को शुष्क मौसम रहेगा. फिलहाल आसमान साफ होने की वजह से कोलकाता समेत जिलों में धूप खिली हुई है.
Also Read: West Bengal Breaking News : दो महीने में ममता बनर्जी के नेतृत्व में होगी दूसरी सभा : अभिषेक
मौसम विभाग के अनुसार आज कोलकाता में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रह सकता है. मौसम विभाग ने कहा कि आज और कल दक्षिण बंगाल में कुल तापमान लगभग समान रहेगा. इसके बाद सोमवार से पारा धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है. ऐसे में महालया से पहले गर्मी बढ़ने की संभावना है. पूजा की खरीदारी करते समय आपको काफी पसीना आ सकता है. हालांकि बारिश ना होने से लोगों को पूजा की खरीदारी करने में आसानी होगी.