22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले गुलवीर सिंह का डीएम-एसएसपी ने किया स्वागत, पिता को समर्पित किया मेडल

एशियन गेम्स में 10 हज़ार मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतने के बाद गुलवीर सिंह अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान डीएम और एसएसपी ने फूलमाला व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि एथलीट गुलवीर सिंह असाधारण प्रतिभा के धनी हैं. भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

अलीगढ़: एशियन गेम्स में 10 हज़ार मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतने के बाद गुलवीर सिंह अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान डीएम और एसएसपी ने फूल माला व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि एथलीट गुलवीर सिंह को उनकी असाधारण प्रतिभा के लिए बधाई देते हैं और आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि उनकी यह असाधारण प्रतिभा जनपद ही नहीं, वरन प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगी. इस दौरान गुलवीर सिंह के पिता पप्पू सिंह को भी माला पहनकर और शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया. गुलवीर सिंह अलीगढ़ के अतरौली तहसील के गांव सिरसा के रहने वाले हैं.इस दौरान जुलूस निकाला गया और ढोल नगाड़े बजाए गये. इस दौरान पिता के गले में मेडल पहना कर समर्पित किया. इस मौके पर गुलवीर सिंह ने कहा कि बहुत खुशी हो रही है, देश का नाम हुआ है , साथ ही तहसील, जिला, उत्तर प्रदेश का नाम हुआ है . बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने आज यहां बुलाकर सम्मान किया है. बहुत खुशी हुई है.गुलवीर सिंह एक किसान के पुत्र हैं और गांव की पगडंडियों पर दौड़कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि पाई है. जिलाधिकारी ने कहा कि गुलवीर सिंह असाधारण प्रतिभा के धनी है. वह अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है.

10 हजार मीटर दौड़ में जीता कांस्य पदक

सेना में हवलदार के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे गुलवीर सिंह ने चीन के हॉगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स – 2023 में पुरूषों की 10 हजार मीटर स्पर्धा में 28:17 की टाइमिंग के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया है. जनपद अलीगढ़ से तहसील अतरौली पहॅूचे गुलवीर सिंह का डीएम-एसएसपी ने एनेक्सी भवन में पिता पप्पू सिंह के साथ स्वागत किया और भविष्य की प्रतिस्पर्धाओं के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं.

Also Read: अलीगढ़ के एसवी कालेज में शुरू हुए इस कोर्स को पूरा करते ही मिल जाता है रोजगार, जानें सीट और फास की डिटेल्स …
युवाओं को सुविधा मिले तो मेडलों की संख्या बढ़ सकती है

उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष शमशाद निसार ने बताया कि गुलवीर सिंह काँस्य पदक जीत कर स्वदेश लौटे आये हैं. इससे लोगों में अपार खुशी है. उन्होंने बताया कि अलीगढ़ के धावक ने एक मेडल जीता है. लेकिन इस बार एशियन गेम्स में पदकों का सैकड़ा लगा है. उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा मैसेज है. युवाओं को सुविधा मिले और सरकार सही ध्यान दें , तो मेडलों की संख्या और बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार को थोड़ा ध्यान देना होगा, जिससे खेलकूद में प्रतिभाएं ज्यादा से ज्यादा निकल कर आगे आएंगी, इससे पहले 2018 एशियाई गेम्स में भारत ने अधिकतम 70 पदक जीते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें