12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, केके पाठक ने जिलों को तैयार रहने का दिया निर्देश

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी डीएम को पत्र लिखा है कि बीपीएससी द्वारा सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति (प्रथम चरण) के लिए गयी परीक्षा का परिणाम इसी माह आयेगा.

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा 1 लाख 70 हजार से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है. इसके लिए अगस्त में परीक्षा ली गई थी. वहीं इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को परिणाम आने के इंतजार है. अब शिक्षा विभाग से इन उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अगले सप्ताह मंगलवार यानि 10 अक्टूबर को नतीजों का ऐलान हो सकता है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. दरअसल, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी डीएम को पत्र लिखकर बीपीएससी द्वारा जल्द शिक्षक नियुक्ति का परिणाम जारी होने की सूचना देते हुए उनकी ज्वाइनिंग से जुड़ी तैयारियां कर लेने का निर्देश दिया है. वहीं इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी थी कि परिणाम अक्टूबर के मध्य में जारी हो सकते हैं.

केके पाठक ने सभी डीएम को लिखा पत्र

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी डीएम को पत्र लिखा है कि बीपीएससी द्वारा सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति (प्रथम चरण) के लिए गयी परीक्षा का परिणाम इसी माह आयेगा. परिणाम आने के बाद शिक्षा विभाग को बड़ी संख्या में शिक्षकों के योगदान एवं अन्य औपचारिकताओं को पूरा करना होगा. इस कारण सभी जिला मुख्यालय में एक ऐसा स्थल को चयनित कर लिया जाये, जहां औसतन दो से तीन हजार के बीच में शिक्षकों के योगदान की प्रक्रिया को चार से पांच दिनों के भीतर पूरा किया जा सकें. विभाग ने कहा है कि इसके लिए सभी जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र को भी बेहतर रहेगा. लेकिन इसके अतिरिक्त एक अलग से स्थल का भी चयन करें, जिसे बैकअप में रखा जाये .

ऑनलाइन होगी पूरी प्रक्रिया, बायोमैट्रिक तरीके से होगी शिक्षकों की पहचान

शिक्षा विभाग ने कहा है कि इसके लिए केंद्रीयकृत तरीके से एक सॉफ्टवेयर बनाया गया है. जिसके माध्यम से सभी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जायेगा. वहीं, सभी शिक्षकों की बायोमेट्रिक प्रणाली से पहचान करते हुए ज्वाइनिंग होगी. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र एवं एक बैकअप केंद्र में व्यवस्था की जाये. इन केंद्रों में प्रयाप्त संख्या में कंप्यूटर, प्रिंटर, यूपीएस और बायोमैट्रकि डिवाइश की व्यवस्था कर लें. इसका पूरा व्यय शिक्षा विभाग के माध्यम से किया जायेगा.

बीपीएससी चेयरमैन ने किया था पोस्ट

बता दें कि बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने सोशल साइट एक पर किए अपने पोस्ट में लिखा था कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम अब अक्टूबर के मध्य तक आने की संभावना है. यह थोड़ी सी देरी सीटीईटी आदि के लंबित परिणामों, उम्मीदवारों द्वारा अपने ओएमआर में की गई गलतियों जैसे गलत रोल नंबर, गलत श्रृंखला, गलत विषय संयोजन और प्रमाणपत्रों को गलत जमा करने के कारण हो रही है. उन्होंने यह पोस्ट 15 सितंबर को किया था.

ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

  • बिहार शिक्षक भर्ती रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा

  • इसके बाद होमपेज पर दिए गए बीपीएससी शिक्षक भर्ती रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

  • इसके बाद एक आपके सामने संभव है एक पेज खुल कर आएगा, जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा.

  • इसके बाद पीडीएफ डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल कर रख लें

कितना जा सकता है कटऑफ

वैसे तो परीक्षा का कट ऑफ रिजल्ट जारी होने के बाद ही आ पाएगा. लेकिन प्रश्न पत्र के विश्लेषण व अभ्यर्थियों की प्रतिक्रिया के आधार पर विशेषज्ञों ने जो अनुमान लगाया है उसके अनुसार शिक्षक भर्ती परीक्षा के सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों का कट-ऑफ 60-65, ओबीसी के लिए 60-62 और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 60 हो सकता है. वहीं अगर महिला अभ्यर्थियों के लिए कट-ऑफ की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए 58 ओबीसी वर्ग के लिए 50-55, ईबीसी के लिए 48-52 और एससी/एसटी वर्ग के लिए 45-48 तक जा सकता है

Also Read: BSEB Matric Exam 2024: बिहार बोर्ड ने बढ़ाई मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

अगस्त में हुई थी परीक्षा

बता दें कि बीपीएससी की ओर से प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा का आयोजन 24, 25 और 26 अगस्त को कराया गया था. इस परीक्षा में करीब छह लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. वहीं परीक्षा में उपस्थिति को देखते हुए उच्च माध्यमिक के लिए एक सीट के लिए 0.64 दावेदार, माध्यमिक के लिए परीक्षा के बाद एक सीट के लिए 1.8 दावेदार और प्राथमिक के लिए एक सीट के लिए 6.55 अभ्यर्थी दावेदारी हैं.

Also Read: BPSC 69वीं PT परीक्षा पास करने के लिए कितने अंकों की होगी जरूरत, एक्सपर्ट से जानें कितना जा सकता है कटऑफ
Also Read: BPSC 69वीं एकीकृत परीक्षा का आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें PDF

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें